Noida

Noida News: पहले मारपीट फिर दबंगों ने युवक पर चढ़ा दी कार, जानिए क्यों?

Trending नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र स्थित इस सोसायटी में पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

Noida News: नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सुपरनोवा सोसायटी (Supernova Society) में पार्किंग विवाद के चलते एक युवक पर कार चढ़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि पहले मामूली कहासुनी हुई, फिर गाली-गलौज और मारपीट (Beating) के बाद गुस्साए दबंगों ने युवक पर कार चढ़ा दी। हादसे में युवक के दोनों पैर टूट गए। पुलिस (Police) ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना का वीडियो भी सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के इस हॉस्पिटल पर मरीज़ का गंभीर आरोप

वीडियो में कैद हुई घटना

वायरल (Viral) हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्षों में विवाद हो रहा है, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की में बदल जाता है। तभी एक युवक वहां से तेज रफ्तार में कार लाकर भीड़ पर चढ़ा देता है। कार की चपेट में आए बलविंदर सिंह के दोनों पैर गंभीर रूप से चोटिल हो जाते हैं। मौके पर मौजूद लोग तत्काल बलविंदर को अस्पताल ले जाते हैं, जहां उसका इलाज जारी है।

ग्लैंजा कार से की गई वारदात, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस (Police) के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी विपिन भाटी और मोनू भाटी मौके से फरार हो गए थे। घायल बलविंदर सिंह के भाई की शिकायत पर थाना 126 पुलिस ने मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को सेक्टर-94 की पुस्ता रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई ग्लैंजा कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ेंः Supertech: सुपरटेक के इस प्रोजेक्ट में घर ख़रीदने वालों की बल्ले-बल्ले!

फिलहाल पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।