Noida News

Noida News: नोएडा में कारोबारी ने पत्नी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस हैरान

Trending नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के एक रियल एस्टेट कारोबारी लोकेश राठी ने अपनी पत्नी पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है।

Noida News: नोएडा के एक रियल एस्टेट कारोबारी (Real Estate Businessman) लोकेश राठी ने अपनी पत्नी पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उनका दावा है कि उनकी पत्नी, जो एक डॉक्टर हैं, पाकिस्तानी जासूस हो सकती हैं। बता दें कि लोकेश ने कहा कि उनकी पत्नी ने पहले एक पाकिस्तानी (Pakistani) युवक से शादी की थी और फिर उनसे विवाह किया। शादी के 3 महीने बाद ही उनकी पत्नी लापता हो गई। इस मामले में उन्होंने केंद्र सरकार और दिल्ली व नोएडा पुलिस (Noida Police) से जांच की मांग की है। जानिए क्या है पूरा मामला…

Pic Social Media

आपको बता दें कि लोकेश राठी (Lokesh Rathi) की शादी दिसंबर 2019 में एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए मथुरा की एक युवती से हुई थी। शादी के महज तीन महीने बाद, 12 मार्च 2020 को उनकी पत्नी अचानक लापता हो गईं। यह घटना कोरोना महामारी के दौरान हुई, जिससे लोकेश और उनका परिवार चिंतित हो गया। उन्होंने अपनी पत्नी की तलाश शुरू की, लेकिन इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। लोकेश ने दिल्ली के द्वारका और नोएडा के सेक्टर-39 थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि उनकी पत्नी का पासपोर्ट भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Challan: ग़लत चालान कट जाए तो इन 3 तरीकों से करवा सकते हैं रद्द

पाकिस्तानी कनेक्शन का दावा

लोकेश ने कहा कि उनकी पत्नी ने 2004 में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई के लिए चीन का रुख किया था। वहां 2008 में उन्होंने पाकिस्तान के एक युवक अतीक से शादी की, जिससे उनका एक बेटा भी है, जो वर्तमान में पाकिस्तान में रहता है। लोकेश का आरोप है कि उनकी पत्नी का भारत और पाकिस्तान के बीच बार-बार आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने अपनी पत्नी की संदिग्ध गतिविधियों की जांच की मांग की है।

पत्नी ने दर्ज कराया घरेलू हिंसा का केस

इस मामले में लोकेश की पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। लोकेश ने इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। घरेलू हिंसा के केस में सुनवाई चल रही है, लेकिन लोकेश का कहना है कि उनकी पत्नी कोर्ट में पेश नहीं हो रही हैं।

ये भी पढ़ेंः YEIDA Plot: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट लेने का शानदार मौका, आज से आवेदन शुरू

लोकेश ने कहा कि जब उन्होंने अपनी पत्नी के पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच शुरू की, तो उन्हें और उनके परिवार को अज्ञात नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिलीं। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोकेश ने केंद्र सरकार से इस मामले की गहन जांच की मांग की है, जिससे सच्चाई सामने आ सके।