Noida के सेक्टर-31 स्थित प्रेसीडियम स्कूल में हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया।
Noida News: नोएडा से हाल ही में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल (Presidium School) में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के दौरान छठी कक्षा की छात्रा (Student) की मौत हो गई थी। अब, इस मामले में स्कूल प्रशासन द्वारा दिए गए अस्पष्ट जवाबों और 19 दिन बीत जाने के बावजूद सच्चाई सामने न आने पर परिजनों का गुस्सा और पीड़ा बढ़ती जा रही है। छात्रा की मां (Mother) ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की है। पढ़िए पूरा मामला…
ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?
मां का भावुक वीडियो वायरल, मांगा सच
अब तनिष्का की मां तृप्ता शर्मा (Tripta Sharma) ने एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसमें वह कहती हैं, ‘चार सितंबर की सुबह मैंने खुद अपनी बेटी को स्कूल छोड़ा था। साढ़े 11 बजे टीचर का फोन आया कि तनिष्का बेहोश हो गई है। जब मैं कैलाश हॉस्पिटल पहुंची, तो डॉक्टरों ने बताया कि मेरी बेटी की मौत हो चुकी है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने अपनी फूल जैसी बेटी को नाजों से पाला था। मैंने उसका अंतिम संस्कार किया। ये दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’
‘स्कूल बच्चे का दूसरा घर होता है’
वीडियो में तृप्ता कहती हैं, ‘स्कूल को बच्चे का दूसरा घर माना जाता है। हम सोचते हैं कि बच्चा वहां सुरक्षित रहेगा। लेकिन मेरी बच्ची की मौत उसी स्कूल में हो गई। 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं, मुझे यह तक नहीं पता कि उसकी मौत कैसे हुई। मुझे मेरी बेटी के आखिरी पल का सच जानने का हक है। अब वह लौट नहीं सकती, लेकिन मुझे केवल न्याय चाहिए, सच चाहिए।’

मौत की वजह पर लगातार बदलते बयान
छात्रा की मौत को लेकर अब तक स्कूल और प्रशासन की ओर से अलग-अलग कहानियां सामने आई हैं। पहले कहा गया कि छात्रा की मौत फूड पाइप में खाना फंसने से हुई। फिर यह भी कहा गया कि वह सीढ़ियों पर चढ़ते समय बेहोश हो गई थी। कुछ शिक्षकों ने बताया कि वह कैंटीन में खाना खाते वक्त गिर पड़ी थी, वहीं कुछ बच्चों ने कहा कि वह लुकाछिपी खेलते हुए दूसरी मंजिल पर गई थी और वहां कुछ अजीब हुआ। इस तरह, किसी भी पक्ष की बातों में स्पष्टता नहीं है।
परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
सच्चाई जानने की कोशिश में जब परिजनों को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने सेक्टर-20 थाना में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन 19 दिन बाद भी उन्हें यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर बच्ची के साथ स्कूल में क्या हुआ था।
तनिष्का की आखिरी सुबह और उसके बाद का हादसा
नोएडा के सेक्टर-52 में रहने वाली तनिष्का शर्मा शिक्षक दिवस को लेकर बेहद उत्साहित थी। वह घर से अपने शिक्षकों के लिए तोहफे लेकर स्कूल गई थी। लेकिन उसी दिन उसकी जिंदगी हमेशा के लिए खत्म हो गई। सुबह करीब 11:30 बजे स्कूल से परिजनों को कॉल आया कि तनिष्का बेहोश हो गई है और उसे कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया है। जब परिवार अस्पताल पहुंचा, तो डॉक्टरों ने कहा कि स्कूल से लाए जाने के वक्त ही बच्ची की पल्स नहीं चल रही थी और तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा की इस सोसायटी में लगी भीषण आग, देखिए वीडियो
परिवार में गहरा सदमा, स्कूल की भूमिका पर सवाल
तनिष्का के चाचा वैभव शर्मा ने कहा कि स्कूल के शिक्षक और छात्र इस मामले में अलग-अलग कहानियां बता रहे हैं। कोई कह रहा है कि बच्ची खाना खाते वक्त गिरी, कोई कह रहा है कि वह सीढ़ियों से गिर गई, तो कोई यह कि वह खेलते समय कुछ हुआ। इस विरोधाभास ने मामले को और रहस्यमय बना दिया है और स्कूल की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

