Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट (Cyber Fraud Racket) का पर्दाफाश हुआ है। यह गिरोह लोगों को पानी के बिल का बकाया बताकर ठगी कर रहा है। खासतौर पर व्हाट्सएप पर ‘Noida Jal’ या ‘Noida water supply’ के नाम से भेजे जा रहे संदेशों के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इनमें पानी की सप्लाई काटने की धमकी दी जाती है। नोएडा प्राधिकरण ने साफ किया है कि यह पूरी तरह साइबर ठगी का मामला है और लोगों को ऐसे संदेशों से सतर्क रहने की जरूरत है। पढ़िए पूरी खबर…

कैसे काम करता है ठगी का तरीका?
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुताबिक, जालसाज ‘नोएडा वाटर सप्लाई डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘नोएडा जल’ के नाम से मैसेज भेजते हैं। इनमें लिखा होता है कि आपका पिछले महीने का पानी का बिल जमा नहीं हुआ है और अगर तुरंत अपडेट नहीं किया गया तो रात 9:30 बजे पानी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी।
इसके साथ ही ठग ‘Pipe line water bill Update.apk’ नाम की एक APK फाइल भेजते हैं। अगर कोई इसे डाउनलोड करता है तो उसके मोबाइल से निजी जानकारी चोरी हो सकती है और बैंक अकाउंट तक खाली किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में यहां बनेगा कार बाज़ार, एक ही शोरूम में मिलेगी सभी गाड़ियां
नोएडा प्राधिकरण की चेतावनी
नोएडा प्राधिकरण ने साफ किया है कि जल विभाग की ओर से इस तरह का कोई मैसेज, लिंक या APK फाइल नहीं भेजी जाती। ये सभी संदेश पूरी तरह फर्जी हैं और साइबर ठगी का हिस्सा हैं। प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी मैसेज पर भरोसा न करें और APK फाइल को डाउनलोड या खोलने से बचें। अगर ऐसा कोई संदिग्ध मैसेज मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें जिससे इसकी रिपोर्ट दर्ज की जा सके।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के 3500 घर मालिकों को मिला नोटिस, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
लोगों से सतर्कता की अपील
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने निवासियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक पर विश्वास न करें। यह साइबर अपराधियों की चाल है, जिसका मकसद लोगों को डराकर उनकी निजी जानकारी या पैसे हड़पना है। प्राधिकरण ने जोर देकर कहा कि ऐसी ठगी से बचने के लिए जागरूकता और सतर्कता जरूरी है। लोगों को चाहिए कि वे किसी भी अनजान मैसेज या लिंक से सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखें।

