Noida-ग्रेटर नोएडा..चाव से पनीर खाने वालों, पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Nodia News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और पनीर खाने के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में पिछले साल खाद्य उत्पादों (Food Products) के 168 सैम्पल को असुरक्षित पाया गया है। एफडीए की ओर से सोर्स किए गए डेटा के मुताबिक यह बात सामने आई है। इनमें भी दुकानों और रेस्टोरेंट्स (Restaurants) में पनीर और खोया के 47 सैम्पल्स पर 3.4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः अप्रैल से ही ग्रेटर नोएडा के लोगों को झटका..जेब पर सीधा असर पड़ेगा

Pic Social Media

2023 में एफडीए ने नोएडा में खाने और दूध की दुकानों से 846 सैम्पल कलेक्ट किए गए थे। इनमें से 168 को असुरक्षित और 89 को गलत ब्रांडिंग के साथ पाया गया। गाजियाबाद (Ghaziabad) के फूड सेफ्टी ऑफिसर (Food Safety Officer) एनएन झा के मुताबिक 2022 से ही एडीएम कोर्ट में 415 केस जुर्माने के लिए लंबित हैं। बता दें कि पिछले साल दिवाली पर 57 क्विंटल खोया जब्त किया गया

घटिया प्रॉडक्ट्स से बनाया जा रहा है पनीर

उन्होंने जानकारी दी कि मेरठ, बागपत, अलीगढ़ से ट्रक में भरकर आने वाले कई सारे फूड आइटम्स को जब्त कर लिया गया है। जांच के बाद सामने आया कि पनीर का उत्पादन मिल्क पाउडर, एसिटिक एसिड, पाल्मोलिन ऑयल, इमल्सीफायर का प्रयोग कर लिया जाता है। खाद्य विभाग ने 6 हजार दुकानों की जांच कर 476 पर छापा मारा।

पिज्जा की दुकान पर भी रेड

पिछले साल पिज्जा की एक नामी दुकान पर छापे में सैम्पल क्वालिटी चेक में खराब पाए गए, जिसके बाद साढ़े 3 लाख का जुर्माना लगा दिया गया था। रेड चिल्ली फ्लेक्स सैम्पल भी खराब मिलने पर 2.9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

खाद्य विभाग की ओर से यह अपील

खाद्य विभाग की ओर से नागरिकों से भी जागरूक होने की बात करते हुए खराब उत्पाद मिलने पर रिपोर्ट करने की अपील की है। सिंथेटिक तरीके से तैयार खराब पनीर का कलर हल्का पीला होता है। चबाने में कुछ रबड़ जैसा और इसमें कोई स्वाद नहीं आता है।