Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा..अपनी अपनी कार सम्भाल कर रखें नहीं तो..?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा में कार रखने वाले यह खबर जरूर पढ़ें

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। जरा सी लापरवाही पर चोर सामान को गायब कर देते हैं। हर दिन कहीं न कहीं चोरी हो रही है। चोर रोजाना वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है नोएडा (Noida) के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-12 से। जहां चोर एक डॉक्टर के घर के गेट पर खड़ी होंडा सिटी कार (Honda City Car) की चोरी करके भाग जाता है। पूरी घटना घर के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। कार मालिक ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: 14 साल बाद इस सोसायटी की होगी रजिस्ट्री

जानिए क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंघल परिवार के साथ पी-10 सेक्टर-12 में रहते हैं। उन्होंने पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत पर बताया है कि उनकी होंडा सिटी (Honda City) शनिवार रात घर के गेट पर खड़ी थी। रात लगभग 2:30 बजे अज्ञात चोर द्वारा उनकी कार चोरी हो गई। सुबह जब वह सोकर उठे तो उन्हें गेट पर कार नहीं मिली। उन्होंने गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो चोर कार को चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। अब इस घटना का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक वीडियो 4 मिनट 7 सेकेंड की है और दूसरा 4 मिनट 23 सेकेंड की है। वीडियो में चोर कार को चोरी कर ले जाता हुआ दिख रहा है।

ये भी पढ़ेंः New Year Party: नोएडा के इस रेस्टोरेंट में 199 रुपए में अनलिमिटेड लज़ीज खाना

जानिए क्या कहा पुलिस ने

इस विषय में पुलिस का कहना है कि सेक्टर-12 में कार चोरी की घटना सामने आई है। कार मालिक ने घटना की शिकायत की है। सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी चोर को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली जाएगी।