Noida-ग्रेटर नोएडा वाले आज इन रास्तों पर ना जाएँ..वज़ह भी जान लीजिए

दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद यानी VHP द्वारा आज नोएडा में विशाल जन जागरण यात्रा (Jan Jagran Yatra) निकाला जाएगा। इस दौरान वाहन चालकों को शहर में कई जगह सड़कों पर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। नोएडा पुलिस ने इसको लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के जुलूस के बारे में अवगत कराया है।
ये भी पढ़ेंः Noida में एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या का खौफनाक सच पढ़ लीजिये

Pic Social Media

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर VHP ने रविवार की तरह आज भी कार्यकर्ताओं से रैली निकालने का आह्वान किया है। इस दौरान वाहन चालक घरों से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देखें और ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने इसको लेकर बताया कि विहिप द्वारा कारों, मोटरसाइकिलों द्वारा जन जागरण यात्रा शिल्प हाट सेक्टर 33 से शुरू होगी और एनटीपीसी अंडरपास, निठारी गांव, सेक्टर 28 से निकलेगी। इसके बाद यह जन जागरण यात्रा अट्टा चौक, सेक्टर के माध्यम से कार बाजार के सामने से यू-टर्न की तरफ मुडे़गी। 18 मार्केट… और फिर नोएडा शिल्प हाट सेक्टर 33 में जाकर समाप्त होगी।”

पुलिस ने आमजन को सलाह दी है कि ट्रैफिक से जुड़ी परेशानी होने की स्थिति में यात्री ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर बात चीत कर सकते हैं। कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

विहिप के एक सदस्य ने जानकारी दी कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर के मद्देनजर जन जागरण यात्रा के लिए बड़ी संख्या में शहरवासियों और भक्तों को आमंत्रित किया गया है। वहीं, नोएडा पुलिस ने शनिवार को जिले में रविवार से शुक्रवार (26 जनवरी) तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है।