Noida-Greater Noida के 88 बिल्डरों को नोटिस

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान.. Khabrimedia.com

खबर है नोएडा और ग्रेटर नोएडा की जहां गौतम बुद्ध नगर के पंजीकरण और स्टांप विभाग ने जिले भर के तकरीबन 88 बिल्डरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है, जो कि संबंधित अधिकारी से कब्जा प्रमाण पत्र (ओसी), पूर्णता प्रमाण पत्र ( सीसी) और उप पट्टा विलेख मंजूरी प्राप्त करने के बाद भी फ्लैटों का पंजीकरण नहीं करा रहे हैं। जिला प्रशासन ने इन बिल्डर्स को रजिस्ट्री करने में विफल रहने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की धमकी भी दी है।

बताते चलें कि प्रशासन के द्वारा जो आंकड़े मिले हैं उनके अनुसार मानें तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के क्षेत्र में तकरीबन 13,000 कुल फ्लैट हैं। जहां अभी बिल्डरों के खिलाफ कोई भी बकाया नहीं है और अभी तक फ्लैटों का पंजीकरण नहीं किया गया है।

स्टांप एवम निबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि जिला प्रशासन ने पिछले हफ्ते विकासकर्ताओं की बैठक बुलाई थी, जिसमें फ्लैट्स के पंजीकरण के देरी की वजह भी पूछी गई थी। इसके बाद 15 दिन के अंतराल में रजिस्ट्री करने का आदेश भी दिया गया था।

अधिकारी का कहना है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औधोगिक विकास प्राधिकरण ( येडा) इलाकों में फ्लैटों का पंजीकरण नहीं कराने पर कुल 88 बिल्डरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

मीडिया से बातचीत करते हुए अधिकारी ने जिक्र किया कि नोएडा प्राधिकरण के कुल 66 बिल्डरों, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कुल 20 बिल्डरों और यमुना प्राधिकरण के दो बिल्डरों को फ्लैट का पंजीकरण न कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। आगे ये भी बताया कि कुल तीन प्राधिकरणों नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में 12,859 फ्लैट्स थे, जहां कोई बकाया नहीं है और उप- पट्टे के कामों की अनुमति दी गई है। इन फ्लैट को ओसी और सीसी भी प्रदान कर दिया गया है, लेकिन फिर भी, डेवलपर्स द्वारा रजिस्ट्री का निष्पादन नहीं किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, 12,859 फ्लैटों में से, जहां रजिस्ट्री होनी बाकी है, ग्रेटर नोएडा औधोगिक विकास प्राधिकरण में 3,493 फ्लैट, येडा में 1,587 फ्लैट और नोएडा प्राधिकरण में 7,779 फ्लैट पंजीकृत नहीं है।

गौतमबुद्धनगर जिले ने वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 28 फरवरी तक 16,863 फ्लैट रजिस्ट्रियों का निष्पादन किया और 656.72 करोड़ रुपए कमाए।

अधिकारी ने ये भी कहा कि ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्रों में इन फ्लैटों के पंजीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।