Noida-Greater Noida

Noida-Greater Noida: इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida-Greater Noida: नोएडा प्राधिकरण ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है।

Noida-Greater Noida: बड़ी खबर उनके लिए जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। क्योंकि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है।
ये भी पढ़ेः Noida Metro: नोएडा मेट्रो में इंजीनियर्स के लिए 2.80 लाख महीने की सैलरी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मिली जानकारी के मुताबिक शहर में पहले प्रस्तावित 50 ई-चार्जिंग स्टेशनों (E-Charging Stations) की संख्या को बढ़ाकर अब 200 करने का निर्णय लिया गया है। ये चार्जिंग स्टेशन बाजारों, बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशनों के पास अधिक संख्या में स्थापित किए जाएंगे।

500 से ज्यादा ई-बसें भी चलाई जाएगी

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के मुताबिक भविष्य में नोएडा और इसके आसपास के क्षेत्रों में लगभग 500 से ज्यादा ई-बसें चलाने की योजना है। शहर के लोग भी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं लेकिन चार्जिंग प्वाइंट कहीं ना कहीं बड़ी समस्या बनकर उभर इन वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में इजाफा करना अनिवार्य हो गया है।

ये भी पढ़ेः Namo Bharat: नमो भारत में आ गया नया फीचर..यात्रियों की मौज

200 जगहों पर सर्वे का काम होगा।

प्राधिकरण के मुताबिक पहले शहर के जरूरी स्थानों पर ईवी प्वाइंट (EV Point) लगाए जाएंगे ताकि लोगों को चार्जिंग की समस्या से छुटकारा मिल सके। अब नियोजन विभाग के साथ मिलकर इन स्थानों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह कदम ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।