नोएडा-ग्रेटर नोएडा आना-जाना आसान..इस अंडरपास से कम होगा ट्रैफिक जाम

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: अगर आप भी दिल्ली से नोएडा या गाजियाबाद (Ghaziabad) आते जाते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। जो अपने वाहन से भैरों रोड से रिंग रोड (Ring Road) की यात्रा करते समय दिक्कतों का सामना करते हैं उनके लिए राहत भरी खबर है। लोगों की सुविधा के लिए रिंग रोड पर भैरों मार्ग क्रांसिग पर बन रहे अंडरपास (Underpass) को जल्द ही यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी (Atishi) अंडरपास का निरीक्षण कीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से योजना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने जल्द सभी काम पूरे करके इसे ट्रैफिक के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः FASTag का इस्तेमाल करने वाले जल्दी से करें ये काम..31 जनवरी से बदल रहा नियम

Pic Social Media

अंडरपास के शुरू के बाद से रिंग रोड पर डीटीसी के आईपी डिपो पर बने यू टर्न पर लगने वाले जाम के भी छुटकारा मिल जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि अंडरपास के शुरू होने के बाद मध्य और नई दिल्ली की ओर से वाया रिंग रोड दक्षिणी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद या यमुनापार जाना काफी राहत भरा होगा। अभी नई दिल्ली से यमुनापार, नोएडा जाने वाले वाहनों को रिंग रोड पर डीटीसी के आईपी डिपो के पास से रिंग रोड पर यू टर्न लेकर जाना पड़ता है। अंडरपास खुलने से 1.5 किलोमीटर का लंबा चक्कर कम हो जाएगा जिससे लोगों का ईधन के साथ ही समय की भी बचत होगी।

रिंग रोड पर जाम से मुक्ति मिलेगी

दौरे के दौरान आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) दिल्ली में लोगों को यातायात के लिए बेहतर सड़क मिले और जाम की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है। रिंग रोड पर भैरों मार्ग क्रासिंग पर बन रहा अंडरपास उसी दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण प्रयास है। अंडरपास खुलने से मध्य दिल्ली मध्य और नई दिल्ली से यमुनापार और नोएडा जाने वाले वाहन चालकों को फायदा मिलेगा।

कहां कम होगा ट्रैफिक जाम

भैरों अंडरपास से आवागमन शुरु के बाद से वाहन चालक इसका इस्तेमाल करके भैरों मार्ग से सीधा रिंग रोड जा पाएंगे। इससे प्रगति मैदान टनल के पास लगने वाला जाम कम होगा। इसके अलावा शाम के समय यहां ट्रैफिक स्मूच (सुगम) मिलेगा जिससे लोगों को समय बचेगा।