Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाना अब बेहद आसान

दिल्ली NCR

दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

अगर आप भी ग्रेटर-नोएडा से दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो तो आपके लिए राहत भरी ख़बर। अब दिल्ली मेट्रो ने बॉटनिकल‌ गार्डन से सेक्टर-142 तक आने जाने वाली आठ मेट्रो स्टेशन की प्रस्तावित लोकेशन तय कर दी है । सेक्टर -96 में बन रहे नोएडा प्राधिकरण के नए प्रशासनिक कार्यालय के सामने मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। यह एक्वालाइन का एक्सटेंशन रूट होगा। इससे नोएडा-दिल्ली से ग्रेनो आने-जाने वालों को सहूलियत होगी।

ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेंशन की इस ‘नौकरानी’ की करतूत देखिए

सौ. सोशल मीडिया

अभी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एक्वा लाइन को संचालित कर रहा है। दिल्ली से ब्लू या मर्जेंटा लाइन से आने वालों को ब्लू लाइन के सेक्टर-52 स्टेशन पर उतरना पड़ता है। यहां से पैदल या ई-रिक्शा से लोग एक्वा लाइन के सेक्टर-51 स्टेशन पहुंचते हैं। इस लाइन पर करीब 1800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। इसमें 20 प्रतिशत केंद्र और 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी।

ये भी पढ़ें: EPFO: पीएफ खाते में आने वाले हैं 81000 रुपये!

इन जगहों पर बनेंगे मेट्रो स्टेशन

सेक्टर- 44 : एफ ब्लॉक पार्क के सामने

सेक्टर- 96 : नोएडा प्राधिकरण के बन रहे प्रशासनिक कार्यालय के सामने

सेक्टर- 105 : हाजीपुर अंडरपास के पास ग्रेटर नोएडा की ओर

करीब 100 मीटर की दूरी पर सेक्टर – 38 ए : यह स्टेशन अभी बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सटाकर बनाया जाएगा

सेक्टर – 97 : यूनिटेक बिल्डिंग से ग्रेटर नोएडा की ओर करीब 150 मीटर की दूरी पर

सेक्टर – 108 : जेपी फ्लाईओवर (सेक्टर-82) फ्लाईओवर उतरने वाले स्लिप रोड के पास

सेक्टर – 93 : पाशर्वनाथ प्रेस्टीज और एल्डिको सोसायटी के बीच में

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मेट्रो लाइन पर करीब 1800 करोड़ रुपये खर्च आएंगे।  

READ: Latest Noida News | Latest Greater Noida News | Latest Noida Extension News | Latest Delhi NCR News | Daily News