Noida-ग्रेटर नोएडा खुश हो जाओ..58 जगहों पर कार पार्किंग फ्री

दिल्ली NCR

नोएडा-ग्रेटर नोएडा(Noida-Greater Noida) वाले खुश हो जाइए। क्योंकि नोएडा अथॉरिटी(Noida Authority) ने 58 जगहों पर पार्किंग फ्री कर दी है। मतलब यहां गाड़ी खड़ी करने पर आपसे कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 36 किलो सोने का मालिक कौन?

pic-social media

सेक्टर 25 स्पाइस मॉल, सेक्टर 29 गंगा शॉपिंग कंपलेक्स, ब्रह्मपुत्र मार्केट, शॉप्रिक्स मॉल सेक्टर 61, Sector 32 लोजिक्स मॉल के सामने, सेक्टर 63 में ए आरटीओ ऑफिस प्लॉट एरिया और पीछे की ओर, sector-54 में एससीएल के सामने, सेक्टर 142 में एडवांट बिल्डिंग के सामने, सेक्टर 124 और 125 के बीच, सेक्टर 63 में हल्दीराम और महिंद्रा शोरूम के सामने, सेक्टर 104, 20 हाजीपुर गांव के सामने कहीं पर भी पार्किंग नहीं वसूला जाएगा।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के 45,000 फ्लैट खरीदारों के लिए खुशखबरी

पार्किंग फीस तय

पार्किंग का कॉन्ट्रैक्ट देने से पहले पार्किंग के लिए नोएडा अथॉरिटी ने फीस तय कर दिए हैं। एजेंसी के मनमाने रुख पर लगाम लगाने के लिए नोएडा अथॉरिटी ने पार्किंग फीस भी तय कर दी है। अब पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर शुरुआती 2 घंटे के लिए फोर व्हीलर को ₹20 और टू व्हीलर के वाहन चालक को ₹10 देने होंगे।

इसके बाद फोर व्हीलर वाहन चालक को ₹10 प्रति घंटा और टू व्हीलर वाहन चालक को ₹5 प्रति घंटा के हिसाब से पार्किंग शुल्क देना होगा। इसके साथ-साथ पार्किंग व्यवस्था के लिए अथॉरिटी ने मासिक पास की भी सुविधा दी है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi