Noida-ग्रेटर नोएडा के लिए बड़ी खुशखबरी..पार्किंग को लेकर हो जाएं टेंशन फ्री

दिल्ली NCR

अगर आप ग्रेटर नोएडा-नोएडा में रहते हैं और शॉपिंग या फिर दूसरे जरूरी काम के लिए नोएडा के सेक्टर 18 आना-जाना होता है। लेकिन पार्किंग की समस्या परेशान करती है तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि नोएडा शहर के सेक्टर-18 में बहुमंजिला वाहन पार्किंग को जल्द ही स्मार्ट पार्किंग में बदल दिया जायेगा.पार्किंग के साथ ही कैमरे लगाए जाएंगे, लोगों को फास्टैग और यूपीआई के जरिए भुगतान करने की भी सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें: Noida: इस सोसायटी में सोते हुए गार्ड पर जानलेवा हमला..देखिए वीडियो

सौ. सोशल मीडिया

गाड़ी पार्किंग के लिए नकद भुगतान कुछ समय बाद बंद कर दिया जाएगा। नोएडा अथॉरिटी ने पार्किंग चलाने के लिए कंपनी का चयन किया है। नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल ने बताया है कि सेक्टर-18 में स्थित बहुमंजिला पार्किंग को स्मार्ट पार्किंग बनाने के लिए एमची इंफ्रा कंपनी का चयन किया गया है.जिसके अंर्तगत काम पूरा करने के लिए कंपनी को 30 जून तक का समय दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Noida का ‘बाइक बोट घोटाला’..नीरव मोदी से भी बड़े फ्रॉडिए से मिलिए

नोएडा प्राधिकरण का पार्किंग ऐप ‘नोएडा अथॉरिटी पार्क स्मार्ट’ पहले से ही बना हुआ है. जिससे बहुमंजिला पार्किंग में जगह बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसे आगे और अपग्रेड करने की तैयारी है. ऐप से घर बैठे बुकिंग करने पर अभी स्लॉट या निर्धारित जगह की बुकिंग में समस्या आ रही थी. इसके लिए ब्लू टूथ लो एनर्जी टेक्नोलॉजी बेस्ड सेंसर या आईआर सेंसर लगाए जाएंगे. इनसे ये पता लागाया जायेगा कि जगह खाली है या नहीं. कंपनी का चयन पांच साल के लिए किया गया है. सुविधाओं में ऐप से बुकिंग को भी शामिल किया गया है.

READ: Noida sector 18-parking-fast tag-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,