Noida-ग्रेटर नोएडा सावधान..आज सड़क पर जाम लगायेंगे किसान!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Nodia News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि धरना दे रहे किसान आज अपनी मांगो को लेकर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)की तालाबंदी करेंगे। इसके लिए देर शाम तक भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा (Chairman Sukhveer Khalifa) और किसानों की बातचीत होती रही।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में रहने वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आ गई

Pic Social media

आपको बता दें कि इससे पहले 2 जनवरी को किसानों ने प्राधिकरण (Noida Authority) की तालाबंदी करने का फैसला किया था। लेकिन उस समय पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया था जिसके बाद तालाबंदी नहीं किसानों ने किया था। पुलिस ने आश्वासन दिया था कि प्राधिकरण के चेयरमैन से वार्ता करवाकर मांगों का निपटारा कराएंगे। बैठक तो हुई लेकिन वह सफल नहीं हुई।

ऐसे में आज एनटीपीसी (NTPC) से प्रभावित 24 गांव और नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित 81 गांव के किसान प्राधिकरण पर ताला लगाएंगे। परिषद के अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा ने कहा कि पहले सभी गांवों की पंचायत नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे धरना स्थल पर की जाएगी। इसके बाद करीब डेढ़ से दो बजे के बीच तालाबंदी किया जाएगा। यहां प्राधिकरण के दोनों गेट जंजीर से बंद किया जाएगा।

किसानों की इन मांगों पर मिला था आश्वासन

सभी किसानों को 10 प्रतिशत विकसित भूमि का अधिकार प्राधिकरण द्वारा दिया जाएगा।
आबादी विनियमावली 2011 के अनुसार 450 वर्गमीटर की सीमा को 1000 वर्गमीटर किया जाए।
5 प्रतिशत विकसित भूखंड पर पूर्व में संचालित कॉमर्शियल गतिविधि करने की नीतिगत अनुमति दी जाए।
नोएडा प्राधिकरण के 81 गांव में विकास भू-लेख विभाग में न रोककर सुचारु रूप से किया जाए।
गांव में निर्माणाधीन मकानों पर भवन नियमावली लागू नहीं करेंगे।
किसानों की आबादी का पूर्ण निपटारा कर रेवेन्यू रिकार्ड से प्राधिकरण का नाम हटाकर काश्तकार का नाम चढ़ाया जाए।
ग्राम में पेरीफेरी के अंदर अधिग्रहीत आबादी में रहने वाली पुश्तैनी किसानों के विनिमय हेतु कब्जा दस्तावेज के आधार पर किया जाए।

जिलाधिकारी से वार्ता के बाद तालाबंदी का किया था फैसला

भारतीय किसान परिषद (Bharatiya Kisan Parishad) के देखरेख में किसानों का धरना आज 38वें दिन चल रहा है। किसानों के 2 प्रदर्शन चल रहे हैं पहला नोएडा प्राधिकरण के बाहर और दूसरा एनटीपीसी के बाहर। परिषद के अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा गया था।
परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि कुछ भी हो जाए हम अपना हक लेकर ही रहेगें। इसके लिए हमे दिल्ली कूच करना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे। विधायक से लेकर सांसद तक का घिराव करेंगे। इसकी शुरुआत नोएडा प्राधिकरण की तालाबंदी से की जाएगी।

प्राधिकरण के विरोध पहली बार 2019-20 में किसानों ने खोला मोर्चा

आपको बता दें कि किसानों ने 2019-20 में 5 व 10 % विकसित प्लॉट या इसके समतुल्य धनराशि की मांग को लेकर प्राधिकरण पर धरना दिया। किसानों की मांग थी कि 10 प्रतिशत के अतिरिक्त प्लाट को प्राप्त करने के लिए कोर्ट की बाध्यता को समाप्त किया जाए।

Pic Social Media

इसके साथ ही 1997 से 2014 तक के सभी किसानों को 10% भूमि या इसके समतुल्य मुआवजा दिया जाए। किसानों ने यह तर्क दिया कि न्यायालय के आदेश पर आपने जो किसान न्यायालय गए उनको 10 प्रतिशत जमीन दी।

लेकिन उसी दौरान हमारी जमीन भी कब्जा कर ली गई। किसानों ने यह भी बताया कि जिन किसानों ने कोर्ट से याचिका वापस ली या जो आपके कहने पर न्यायालय नहीं गए उनको भी आपके द्वारा 5 प्रतिशत अतिरिक्त प्लाट दिया गया। इस धरने के बाद पहली बार प्राधिकरण ने बोर्ड में किसानों से संबंधित प्रस्ताव भेजा गया जिसे बोर्ड ने निरस्त कर दिया।