Noida: Moto GP देखने जा रहे हैं..पार्किंग की टेंशन मत लीजिए

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: अगर आप भी मोटो जीपी रेस देखने जाने का सोच रहे हैं और पार्किंग को लेकर टेंशन में हैं तो यह खास खबर आपके लिए है, जिसे पढ़कर आपकी टेंशन दूर हो जाएगी। मोटो जीपी रेस देखने आने वालों के लिए पार्किंग की समस्या से नहीं जूझना होगा। वाहन चालक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के बाहर बनी स्थाई पार्किंग में गाड़ी पार्क कर सकेंगे। यमुना प्राधिकरण ने वाहनों के लिए तीन अस्थाई पार्किंग बनाई है।

ये भी पढ़ेंः Noida में 5 दिनों तक ट्रैफिक डायवर्जन..जानिए पूरी डिटेल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः सावधान! 21 सिंतबर को Noida-ग्रेटर नोएडा में लगेगा महाजाम!

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के नजदीक हैं तीनों पार्किंग
इन पार्किंगों में लगभग साढ़े छह हजार वाहनों को पार्किंग स्थल पर खड़ा करने की क्षमता है। तीनों पार्किंग बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के पास में ही बनाई गई है। तीनों पार्किंग फ्री होंगी। प्राधिकरण ने आयोजन स्थल तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत, रीसर्फेसिंग, सुंदरीकरण का काम लगभग पूरा ही कर लिया है।
22 से 24 सितंबर तक मोटी जीपी का होगा आयोजन
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी का आयोजन होना है। इसमें शामिल होने वाली टीम व बाइक राइडर्स बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पहुंच चुके हैं। मोटो जीपी देखने के लिए एक लाख से अधिक दर्शकों पहुंचेंगे। इन दर्शकों के वाहन की पार्किंग बड़ी चुनौती है। सर्किट में वाहनों के खड़ा करने के लिए सीमित क्षमता है। इसलिए यमुना प्राधिकरण ने तीन अस्थाई पार्किंग बनाई हैं।

दो पार्किंग गलगोटिया विश्वविद्यालय के नजदीक व एक यमुना एक्सप्रेस वे के चरपगढ़ कट के नजदीक बनाई गई है। गलगोटिया विश्वविद्यालय के नजदीक सी 1, सी 2 व चपरगढ़ कट के नजदीक सी 3 पार्किंग होगी। सी 1 की क्षमता 3000 वाहनों की है। सी 2 की क्षमता 2000 व सी 3 की क्षमता 1500 वाहनों की है। तीनों वाहनों में पार्किंग एकदम फ्री होगी।

Pic Social Media

यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा की ओर से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट आने वाले वाहन सी 3 पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे। वहीं दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले वाहन सी 1 व सी 2 में वाहन पार्क कर सकेंगे।
सुंदरीकरण का अस्सी प्रतिशत काम पूरा
मोटो जीपी देखने के लिए आने वाले दर्शक अपने साथ यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की अच्छी छवि लेकर जाएं, इसके लिए प्राधिकरण ने भी अपनी ताकत झौंक दी है। सड़कों से लेकर हरित क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है। सड़कों के गड़्ढों की मरम्मत के अलावा जगह-जगह रिसर्फेसिंग की गई है। सड़कों के किनारे उगी झाड़ियां की कटाई के अलावा सड़क किनारे जगह-जगह घास लगाई गई है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को जोड़ने वाले अंडरपास की पेंटिंग कराई गई है। गलगोटिया अंडरपास, वीआइपी गेट, मुख्य प्रवेश द्वार सालारपुर अंडर पास पर सुंदरीकरण के लिए अस्थाई गेट बनाए गए हैं। प्राधिकरण ने इस पर करीब 4.15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi