Noida-ग्रेटर नोएडा-गाज़ियाबाद-वालों का सफ़र आसान होने वाला है..

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Traffic Alert: नोएडा हो-ग्रेटर नोएडा या फिर गाज़ियाबाद यहां सबसे बड़ी समस्या conveyance को लेकर होती है। क्योंकि जिनके पास गाड़ी है उनके लिए तो ठीक है..लेकिन जो लोग ऑटो या फिर दूसरी चीजों से सफर करते हैं उनके लिए एक जगह से दूसरी जगह पहुंचना मुश्किलों भरा होता है। क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा समय लगता है और जाम अलग से।

लोगों की इन्हीं परेशानी को देखते हुए पीएम-ईबस सेवा योजना शुरू की जा रही है। केंद्र सरकार ने कहा है कि अगले 5-6 महीने के भीतर पीपीपी मॉडल के तहत 169 शहरों में 10 हजार इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए रोडमैप जारी किया है।

ये भी पढ़ेंः Traffic Update: IGI एयरपोर्ट जाने वालों के लिए गुड न्यूज़

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-Delhi बॉर्डर पर जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर

गाजियाबाद, फरीदाबाद नोएडा, कानपुर, लखनऊ, पटना, इंदौर और जयपुर उन 169 शहरों में शामिल हैं जिन्हें अगले पांच-छह महीने में शुरू की जा रही पीएम ई-बस सेवा के लिए चुना गया है। इस योजना को हाल में ही कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है। बीस से चालीस लाख आबादी वाले शहरों में कोच्चि कोझिकोड नागपुर और कोयबंटूर शहर भी शामिल हैं जहां इस बस सेवा की शुरुआत की जाएगी।
पीपीपी मॉडल में खरीदी जाएंगी दस हजार बसें
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने इस योजना को क्रांतिकारी कदम बताया है। केंद्र के बीस हजार करोड़ रुपये की मदद से पीपीपी मॉडल में दस हजार बसें खरीदी जाएंगी। ये वातानुकूलित (AC) बसें लोगों को मेट्रो में सफर का एहसास प्रदान करेंगी। मंत्रालय ने इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें तीन श्रेणियों में वे शहर हैं जिन्हें इस योजना के लिए चुना गया है।

पहली श्रेणी से बीस से चालीस लाख आबादी वाले शहरों की है और दूसरी दस से बीस लाख तथा तीसरी, पांच से दस लाख। दूसरी श्रेणी के शहरों में चंडीगढ़, रायपुर, फरीदाबाद, श्रीनगर, धनबाद, जमशेदपुर, रांची, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, अमृतसर, लुधियाना, जोधपुर, कोटा, आगरा, प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, गुरुग्राम, जम्मू, बोकारो स्टील सिटी, उज्जैन, भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला, जालंधर, अजमेर, बीकानेर, अलीगढ़, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद, नोएडा शामिल हैं।
योजना में शामिल हैं 76 शहर
इस योजना में उन शहरों को खास तौर पर चुना गया है, जहां संस्थागत सार्वजनिक परिवहन की सुविधा अभी तक नहीं मौजूद है। इसलिए पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों की भी अच्छी-खासी संख्या है। ऐसे 76 शहर योजना में शामिल किए गए हैं, जिनकी आबादी पांच लाख से कम है और वे सार्वजनिक परिवहन के उपयुक्त ढांचे से वंचित हैं।

इन शहरों में बिहार के भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कोरबा, हरियाणा के हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, मध्य प्रदेश का सागर, ओडिशा का ब्रह्मपुर टाउन, पटियाला के अलावा उत्तर प्रदेश के मथुरा, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, उत्तराखंड के हरिद्वार और बंगाल के शहर बहरामपुर, बर्धमान, भाटपारा, हावड़ा, कमरहटी, पानीहटी, राजारघाट गोपालपुर और हिमाचल की राजधानी शिमला शामिल हैं।
Read PM-EBS, Pollution in Noida, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi