fraud

Noida: प्लॉट देने के नाम पर 3 करोड़ की धोखाधड़ी

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Noida: नोएडा में एक और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. जहाँ माँ और बेटे से सात लोगों ने मिलकर उन्हें निशाना बनाया है और जाल में फंसा लिया. हुआ यूँ कि दो भूखंड बेंचने के नाम पर करीबन 2 करोड़ 78 लाख रूपए की ठगी कर ली गई है. आरोप लगा है कि पूरे पैसे हड़पने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं. न्यायालय के आदेश पर सेक्टर 63 पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर जांच को शुरू कर दिया है.

राजेश चौधरी ने शिकायत के दौरान बताया कि 16 फरवरी 2022 को महीपाल सिंह हूण नामक व्यक्ति ने उनकी भेंट कुशाग्र अंसल, करूण अंसल, नेहा अंसल, इकनीत कौर, गणेश व रमेश से कराई. भेंट के बाद कुशाग्र और नेहा ने अंसल गोल्फ लिंक 2 नर्सिंग होम के 3700 वर्ग मिटेर प्लॉट को बेंचने का सौदा किया था. उन्होंने विश्वास करके तक़रीबन एक करोड़ 75 लाख रूपए आरजीटीएस व चौकों के द्वारा अपने अकाउंट से और 15 लाख रूपए अपनी मां सुनीता चौधरी के खाते से और 50 लाख रूपए अपने दोस्त अशोक अग्रवाल के आकउंट से इन दोनों को दिए. शिकायतकर्ता की माता सुनीता चौधरी ने भी कुशाग्र अंसल, करूण अंसल, इकनीत कौर, नेहा अंसल, महीपाल सिंह हूण, गणेश व रमेश से एक आवासीय भूखंड करीब 40 लाख रूपये में खरीदा.

यह भी पढ़ें: गाज़ियाबाद टू मोहननगर..मेट्रो रूट और तारीख़ फाइनल!

उसके बाद आरोप है कि जैसे ही उन्हें पैसे मिल गए आरोपियों ने साजिश कर प्रार्थी और उनकी माता के पक्ष में फेक एवं कूटरचित एग्रीमेंट टू सेल हस्ताक्षरित कर दिया था. महीपाल , कुशाग्र , करुण और नेहा अंसल ने शिकायतकर्ता व उसकी माता को मौके पर ले जाकर दोनों भूखंडों को नापकर भौतिक कब्जा प्रदान कर दिया और कहा कि इसपर अपनी बिल्डिंग बना लो.

फिर महीपाल ने जब ज्यादा समय तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई तो शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया और इस पर महीपाल सिंह ने कहा कि प्रोपर्टी के दाम दो गुना बढ़ गए है. अब हम भूखंडों की रजिस्ट्री नहीं कराएंगे. शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि बीते 15 जून को जब वह मां का इलाज कराकर लौट रहा था तो आरोपियों ने उसके और उसकी मां संग मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मां ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi