Noida-Greater के सभी स्कूल टीचर को लेकर बड़ी ख़बर

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Noida News: जिस तरह स्कूल में बच्चों को टाइम पर आने का पाठ पढ़ाया जाता है। लेट होने पर कई बार सज़ा भी दी जाती है। अब यही नहीं नियम नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सरकारी स्कूलों पर भी लागू हो गया है। स्कूलों में निरीक्षण के दौरान जो शिक्षक लगातार गायब मिल रहे हैं। इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है..

ये भी पढ़ें: काश DPS की टीचर सुन लेती तो छत्रा की जान नहीं जाती!

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के निर्देश के मुताबिक स्कूलों में लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है साथ ही सभी टीम स्कूलों में पहुंचकर गैर हाजिर मिलने वाले शिक्षकों को चिह्नित कर रही है। गैरहाजिर मिलने वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक जा रहा है। दूसरी बार गैरहाजिर मिलने वाले शिक्षकों का पूरे महीने का वेतन जारी नहीं किया जायेगा।

ANSPA के महासिचव के अरुणाचलम ने इसे सही कदम उठाया। उनका कहना है कि जब स्कूल में बच्चों के लिए अनुशासन लागू हो सकता है तो टीचर्स के लिए क्यों नहीं।

वहीं सुपरटेक इकोविलेज-1 में रहने वाले रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी शशिभूषण साह के मुताबिक यूपी सरकार की तरफ से उठाया गया ये बेहतरीन कदम है। इससे छात्रों के साथ शिक्षकों में भी अनुशासन बढ़ेगा। जो कि बेहद जरूरी है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi