नोएडा को मिला नया DM, जानिए कहां गए सुहास LY ?

दिल्ली NCR
Spread the love

कोरोना काल में नोएडा(गौतमबुद्ध नगर) की कमान संभालने वाले डीएम सुहास एलवाई का अब प्रमोशन हो गया है। उन्‍हें लखनऊ में खेल सचिव के पद पर तैनाती मिली है। उनकी जगह जौनपुर के डीएम रहे मनीष वर्मा को योगी सरकार ने नोएडा के डीएम पद की जिम्‍मेदारी सौंपी है। 2011 बैच के आईएएस अफसर मनीष वर्मा 2017 में नोएडा अथॉरिटी में बतौर सीईओ भी काम कर चुके हैं।  

सौ. सोशल मीडिया

39 साल के मनीष वर्मा आईआईटी कानपुर से कैमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। करियर के शुरुआती दिनों में वह प्रतापगढ़ और मथुरा में मुख्‍य विकास अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। जब उन्‍होंने यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की, उस समय वह एक बैंक में काम करते थे। नौकरी करते हुए उन्‍होंने यूपीएससी क्रैक किया।

सौ. सोशल मीडिया

बैडमिंटन में जीते थे पदक

वही डीएम सुहास एलवाई ने जिलाधिकारी रहने के दौरान   राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन है। टोक्यो पैरालंपिक के पुरुष एकल बैडमिंटन में उन्होंने रजत पदक हासिल किया था। जिलाधिकारी को केंद्र और राज्य सरकार ने कई पुरस्कार से सम्मानित किया था। उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

READ: Noida-dm-suhas-ly-transferred-manish-verma became-the-new-dm-of-noida-khabrimedia