Noida की बेटी ने नासा में लहराया भारत का परचम, पढ़िए पूरी खबर
Noida News: नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और गर्व करने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा की 15 वर्षीय प्रतिभाशाली कलाकार दीपशिखा (Deepshikha) ने एक बार फिर दुनियाभर में अपनी कला का परचम लहराया है। नेशनल एयरोनॉटिक्स एण्ड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) द्वारा आयोजित वार्षिक आर्टवर्क प्रतियोगिता (Annual Artwork Competition) में दीपशिखा की कलाकृतियों ने विशेष पहचान प्राप्त की है।
ये भी पढ़ेंः Noida Metro: नोएडा सेक्टर 51-62 से मेट्रो पकड़ने वाले खबर जरूर पढ़ें
दीपशिखा के लिए यह ऐतिहासिक क्षण
आपको बता दें कि दीपशिखा (Deepshikha) के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। नासा के 2025 बच्चों के कलाकृति कैलेंडर (Calendar) में उनकी दो पेंटिंग्स को शामिल कर लिया गया है। यह उनके करियर का चौथा साल है जब उनकी कलाकृतियां इस प्रतिष्ठित कैलेंडर में स्थान बना पाई है। नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम (Commercial Crew Program) ने इस साल एक विशेष पहल की है। 18 से 22 नवंबर तक, हरदिन चार कलाकृतियां पोस्ट की गयी थी, जिन पर लोगों अपने वोट किया था। हर दिन की शीर्ष दो कलाकृतियां 2025 के कैलेंडर में जगह प्राप्त करती हैं।
ये भी पढे़ंः UP Police: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल तय..CP लक्ष्मी सिंह का रोल क्या होगा?
दुनियाभर में हो रही है तारीफ
इसको लेकर दीपशिखा ने कहा कि यह नासा 2025 बच्चों का कलाकृति कैलेंडर उनके लिए बहुत ही खास है। बता दें कि मात्र 15 साल की आयु में दीपशिखा ने पेंटिंग की दुनिया में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है। दीपशिखा की सफलता एक प्रेरणा है जो यह बताता है कि युवा प्रतिभाएं कैसे अपनी कला और कौशल के जरिए से विश्व स्तर पर पहचान बना सकती हैं। उनकी कलाकृतियां न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तारीफ पा रही हैं।