EPFO

EPFO: अच्छी खबर..ATM से निकलेगा EPFO का पैसा..ये रही डिटेल

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

EPFO का पैसा भी ATM से निकाल सकेंगे, पढ़िए पूरी डिटेल

EPFO: EPFO के अधीन आने वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि EPFO के अधीन आने वाले नौकरीपेशा वालों के लिए ईपीएफ खाते (EPF Accounts) से पैसे निकालना काफी आसान होने वाला है। इसके लिए EPFO एक ऐसे सिस्टम पर काम कर रहा है, जिससे कर्मचारी सीधे एटीएम से अपने ईपीएफ खाते से पैसा निकाल सकेंगे। लेबर सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि भारत सरकार (Government of India) का श्रम और रोजगार मंत्रालय ईपीएफ खाते में जमा पैसों को निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड करने में लगा हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Car Challan: गाड़ियों पर ब्राह्मण, जाट लिखवाने वाले..यहां आपका इंतजार हो रहा है!

Pic Social Media

पूरे सिस्टम में एक खास पीएफ विड्रॉल कार्ड भी शामिल

सुमिता डावरा ने बातचीत में आगे जानकारी दी कि अगले साल जनवरी में आईटी 2.1 अपग्रेड लागू होने की उम्मीद है, जिसके बाद ईपीएफओ (EPFO) का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर देश के बैंकिंग सिस्टम जैसा ही बन जाएगा। जिससे ईपीएफओ मेंबर और पेंशनर कम से कम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपने ईपीएफ खाते में जमा पैसों का एक्सेस मिल जाएगा। सुमित डावरा ने कहा कि इस पूरे सिस्टम में एक खास पीएफ विड्रॉल कार्ड (PF Withdrawal Card) भी शामिल है, जो सिर्फ ईपीएफ खाते में जमा पैसों को निकालने के लिए प्रयोग किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पीएफ विड्रॉल कार्ड

लेबर सेक्रेटरी सुमिता डावरा के अनुसार ये पीएफ विड्रॉल कार्ड, बैंकों द्वारा जारी किए जाने वाले डेबिट कार्ड की तरह होंगे। पीएफ विड्रॉल कार्ड (PF Withdrawal Card) की सहायता से ईपीएफओ मेंबर्स एटीएम में जाकर अपने पीएफ खाते में जमा पैसों को निकाल पाएंगे। सुमिता डावरा ने आगे कहा कि पीएफ खाते (PF Accounts) से पैसा निकालने की एक लिमिट होगी। ईपीएफओ मेंबर्स एक बार में अपने खाते में जमा ज्यादा से ज्यादा 50 प्रतिशत अमाउंट ही निकाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि अभी भी पीएफ सेटलमेंट की प्रक्रिया पहले के मुकाबले अब काफी सरल हो चुकी है और गैर-जरूरी प्रोसेस को खत्म कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Lok Adalat: नए-पुराने चालान माफ करवा लो..सिर्फ 1 दिन बाद लगने वाली है लोक अदालत

आसान हो जाएगा पीएफ खाते से पैसा निकालना

सुमिता डावरा के मुताबिक विड्रॉल के नियम पहले जैसे ही रहेंगे। अगर कोई व्यक्ति एक महीने से बेरोजगार है तो वह अपने पीएफ खाते में जमा 75 फीसदी अमाउंट निकाल सकता है और 2 महीने के बाद वह अपने खाते में जमा सारे पैसे निकाल सकता है। श्रम और रोजगार मंत्रालय के इस फैसले से नौकरीपेशा लोगों के लिए अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने न सिर्फ बहुत आसान हो जाएगा बल्कि इसमें समय भी काफी कम लगेगा।