Noida-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कटा 55 हज़ार का चालान..पढ़िए क्यों?

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से आए दिन खतरनाक स्टंट का मामला सामने आता रहता है। इन मामलों में पुलिस एक्शन भी लेती है लेकिन इसके बाद भी स्टंट (Stunts) के मामले कम होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं। स्टंट का एक और मामला सामने आया है सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) से। जहां एक बार फिर से जान को जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट किया गया। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया वायरल होने लगा है। लगभग 35 सेकंड के वीडियो में कार चालक ने एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक को रुकने के लिए मजबूर कर दिया।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida के इस हॉस्पिटल में इलाज़ करवाने वाले ध्यान दें

इसको लेकर डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic) अनिल कुमार यादव का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर बीच सड़क पर कार को गोल-गोल घूमाकर स्टंट करते हुए देखकर वाहन चालक खुद ही रुक गए। इस कारण से आधे घंटे से अधिक समय तक सेक्टर-125 के पास जाम लग गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और नोएडा कमिश्नरेट पुलिस व ट्रैफिक विभाग को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद नंबर की पहचान कर ट्रैफिक विभाग ने 55,000 का चालान काटा है। कार से स्टंट करने वाले आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ भी एक्शन भी लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव..ख़बरी मीडिया समेत 9 कंपनी शामिल

सड़क पर ऐसे खतरनाक स्टंट न सिर्फ वाहन चालक की जान को खतरे में डालते हैं बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे वाहनों और लोगों की भी जान को भी खतरे में डालते हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान ऐसे तमात मामले सामने आए हैं। जिसकी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन ली है।