Noida: 4 धाम यात्रा करने वालों के लिए बुरी ख़बर!

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा से 4 धाम की यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है। चार धाम यात्रा को लेकर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। उसकी हेलीपोर्ट योजना (Heliport Scheme) के टेंडर को दूसरी बार निरस्त कर दिया है। अब तीसरी बार इसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे, जिसके लिए दोबारा से नोटिंग तैयार की जाएगी। टेक्निकल बिड खुलने के बाद फाइनेंशियल बिड खुलने के बीच 180 दिन का समय होता है। लेकिन ये प्रक्रिया 210 दिन में भी पूरी नहीं हो सकी। आपको बता दें, दो बार जारी हुए ग्लोबल टेंडर में एक ही कंपनी आई थी। अब अथॉरिटी को और अन्य कंपनियों को लंबा इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ेंः टॉप 10 प्रदूषण वाले शहरों की लिस्ट जारी.. दिल्ली किस नंबर पर?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi-नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले ये ख़बर ध्यान से पढ़ लीजिए

दरअसल नोएडा के सेक्टर 151ए में हेलीपोर्ट के निर्माण में 43.13 करोड़ रुपए खर्च कर किए जाने है। इसका डिजाइन बेल 412 (12 सीटर) के अनुसार तैयार किया गया है। हेलीपोर्ट में 5 बेल 412 के पार्किंग एप्रान की सुविधा दी जानी है। इस हेलीपोर्ट में वीवीआईपी या आपातकाल के समय 26 सिटर एमआई 172 भी उतारा जा सकेगा। यहां से नोएडा वासियों को चार धाम की यात्रा कराने का प्रस्ताव भी है। फिलहाल के लिए योजना के लिए अभी नोएडा वासियों को लंबा इंतजार करना होगा।
लखनऊ में बैठक कैंसिल होने के बाद लिया गया निर्णय
हेलीपोर्ट की फाइनेनशियल बिड को इस हफ्ते सरकार से हरी झंडी मिलनी थी। इसके लिए लखनऊ (Lucknow) में बैठक होनी थी। टेंडर प्रक्रिया में सिर्फ एक कंपनी रिफैक्स एयरपोर्ट एवं ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड आई हुई थी। प्राधिकरण की ये बड़ी परियोजना है, ऐसे में शासन स्तर पर गठित कमेटी के सामने ही फाइनेनशियल बिड खोली जानी थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बैठक कैंसिल होने के बाद अब प्राधिकरण ने टाइम पीरियड का हवाला देते हुए इसके टेंडर को रद्य कर दिया है। हेलीपोर्ट को पीपीपी मॉडल पर बनाया जाना था।
दिसंबर में जारी हुए थे ग्लोबल टेंडर
31 दिसंबर 2021 को हेलीपोर्ट के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए गए थे। 31 मार्च 2022 को टेक्निकल बिड खोली गई। जिसमें रिफैक्स एयरपोर्ट एवं ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आई थी। इससे पहले भी परियोजना के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए गए थे। उसमे भी यही कंपनी आई थी।
देश के इन शहरों में होना था हवाई सफर
100 से 200 किमी में मथुरा,आगरा
200 से 300 किमी में मसूरी , यमुनोत्री, पंतनगर, नैनीताल, उत्तरकाशी, श्री नगर, गोचर, अलमोड़ा, न्यू टिहरी, शिमला, हरिद्बार जयपुर, चंडीगढ़, ओली
300 से 400 किमी बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री , जोशीमठ, रामपुर, मंडी, अजमेर
400 से 500 किमी मनाली, बीकानेर, जोधपुर, डलहौजी, अयोध्या
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi