Noida Airport

Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट से कब-कब उड़ेगी फ्लाइट?, पढ़िए पूरी डिटेल

TOP स्टोरी Trending नोएडा
Spread the love

Noida Airport: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी है।

Noida Airport: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी है। यूपी के जेवर (Jewar) में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) अब लगभग तैयार है। यह एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के बाद एनसीआर का दूसरा बड़ा एविएशन हब (Aviation Hub) बनने जा रहा है। वहीं एक अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट के दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

दिसंबर से उड़ान भरेगा नोएडा एयरपोर्ट

आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन (CEO Christoph Schnellmann) ने कहा कि यह एयरपोर्ट दिसंबर 2025 से ऑपरेशनल हो जाएगा। यानी अब यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, वे नोएडा से भी घरेलू उड़ानों का सफर कर सकेंगे। लेकिन, इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होने में अभी कुछ समय लगेगा। श्नेलमैन के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 2026 की पहली छमाही में शुरू की जाएंगी। यानी शुरुआती महीनों में सिर्फ घरेलू उड़ानें ही चलेंगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पहले सिर्फ दिन की घरेलू उड़ानें

सीईओ ने कहा कि एयरपोर्ट के शुरुआती चरण में केवल डोमेस्टिक फ्लाइट्स ही चलाई जाएंगी और वे भी दिन के समय में। जैसे-जैसे सिस्टम्स, सुरक्षा जांच और ऑपरेशंस स्थिर होते जाएंगे, वैसे-वैसे नाइट फ्लाइट्स की अनुमति भी दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हम यात्रियों की सुरक्षा और संचालन की विश्वसनीयता को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसलिए चरणबद्ध तरीके से ऑपरेशन शुरू होंगे।’ शुरुआती चरण में इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अकासा एयर जैसी एयरलाइंस अपनी सेवाएं शुरू करेंगी।

Pic Social Media

DGCA कर रहा है अंतिम जांच

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले कैलिब्रेशन फ्लाइट्स शुरू कर दी हैं। इन फ्लाइट्स के जरिए रनवे लाइटिंग, एयर नेविगेशन एड्स और सुरक्षा सिस्टम्स की जांच की जा रही है। जांच पूरी होते ही एयरपोर्ट को ऑपरेटिंग लाइसेंस जारी किया जाएगा।

यह वही प्रक्रिया है जो हर नए एयरपोर्ट पर लागू होती है। उदाहरण के तौर पर, गोवा का मोपा एयरपोर्ट जनवरी 2023 में घरेलू उड़ानों से शुरू हुआ था और छह महीने बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू की गईं। इसी तरह नवी मुंबई एयरपोर्ट भी पहले घरेलू ऑपरेशन से शुरुआत करेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ा खेल, ये रही डिटेल

इंटरनेशनल उड़ानें 2026 से शुरू होंगी

सीईओ श्नेलमैन ने कहा कि एयरपोर्ट के स्थिर संचालन के बाद ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी। पहले चरण में 24 घंटे के घरेलू ऑपरेशंस को मजबूत किया जाएगा, उसके बाद ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी। इसके लिए एयरपोर्ट को ऑपरेशनल रेडीनेस एंड एयरपोर्ट ट्रांसफर (ORAT) प्रक्रिया से गुजरना होगा। यह एक ग्लोबल स्टैंडर्ड है जो सुनिश्चित करता है कि एयरपोर्ट के सभी सिस्टम्स, उपकरण और कर्मचारी पूरी तरह से तैयार हों।

यात्रियों के लिए क्या होंगी सुविधाएं?

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का पहला टर्मिनल हर साल 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा। शुरुआती साल में यह लगभग 60 लाख यात्रियों को हैंडल करेगा।

एयरपोर्ट को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसे जल्दी एक्सपैंड किया जा सके। CEO श्नेलमैन ने कहा, ‘भारत और एनसीआर में हवाई यात्रा की मांग तेजी से बढ़ रही है। आने वाले सालों में नोएडा एयरपोर्ट क्षेत्र का नया कनेक्टिविटी हब बनेगा।’

ये भी पढ़ेंः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं! मशीन के सामने आते ही खुलेगा गेट

दिल्ली एयरपोर्ट से दबाव कम होगा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) शुरू होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट का दबाव कम होगा। साथ ही यात्रियों को नई फ्लाइट्स, बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। यह एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत के यात्रियों के लिए हवाई यात्रा को अधिक सुविधाजनक और सुगम बनाएगा।