टाइम्स ग्रुप के हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स(NBT) के डिजिटल सेक्शन को प्रिंसिपल कंटेंट राइटर्स की आवश्यकता है लेकिन जरूरी योग्यता ये है कि पत्रकार को ज्योतिष का ज्ञान हो। साथ ही इस क्षेत्र में 7-10 वर्ष तक अनुभव होना जरूरी है. उम्मीदवार को भाषा पर मजबूत पकड़ के साथ लेखन, एडिटिंग और प्रूफरीडिंग का अच्छा खासा ज्ञान होना प्राथमिकता है.कैंडिडेट के पास पत्रकारिता की बैचलर डिग्री अथवा रिलेटेड क्षेत्र में डिग्री-डिप्लोमा होना जरूरी है.
अन्य जानकारी और अप्लाई करने के लिए इस LinkedIn लिंक पर क्लिक कर सकते हैं… नभाटाJOBS