News Click-छापेमारी और अब तक की पूरी डिटेल पढ़िए

Trending दिल्ली NCR

ज्योति शिंदे के साथ नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) की स्पेशल सेल ने राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर ( NCR) में वेबसाइट न्यूज़ क्लिक ( News Click) के पत्रकारों के ठिकानों पर रेड डाल दी, इतना ही नहीं न्यूजक्लिक के दफ्तर तक को सील कर दिया गया है। ये कार्रवाई फॉरेन फंडिंग के मामले में UAPA द्वारा की जा रही है। वहीं, स्पेशल सेल ने मंगलवार की सुबह एक साथ दिल्ली, गाजियाबाद , नोएडा में रेड डाली है।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा..आपकी जान से खिलवाड़ कर रहा है आपका बिल्डर!..

pic-social media

साथ ही ये भी बताया जा रहा है की छापामार कार्रवाई तकरीबन 100 से भी ज्यादा ठिकानों पर की जा रही है। अभी तक कुछ लोग हिरासत में भी लिए जा चुके हैं। और इन्हें स्पेशल सेल में लेकर के आया गया है।

pic-social media

ये भी पढ़ें: Supertech और इसके मालिक RK अरोड़ा को लेकर बड़ी ख़बर
रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार उर्मिलेश सहित सत्यम तिवारी को हिरासत में लिया गया है। इन पत्रकारों के वकील भी स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं जानें मानें पत्रकार अभिसार शर्मा को भी दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) लेकर के गई है। NewsClick के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को स्पेशल सेल के दफ्तर लेकर के आया गया है।

pic-social media

रेड के दौरान दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) की स्पेशल सेल ने कई इलेक्ट्रोनिक एविडेंस जैसे स्मार्ट फोन और लैपटॉप को भी जब्त कर लिया है। इसके अलावा हार्ड डिस्क से डेटा भी ले लिया गया है। बहुत सी ऐसी फाइल्स हैं जो ले ली गई हैं। दिल्ली पुलिस के एक्शन के बाद पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है, उन्होंने कहा कि पुलिस उनके घर से लैपटॉप और फोन लेकर गई है।

pic-social media

UAPA के द्वारा चल रही इस रेड में स्पेशल सेल के 500 से भी अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं। रेड के दौरान इसमें स्पेशल सेल के साथ अर्धबल के सैनिक भी हैं। ये जवान सेफ्टी के लिहाज से स्पेशल सेल की टीम के साथ ही हैं। ये अनुमान लगाया जा रहा है कि रेड के खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कांफ्रेंस किया जाएगा। फिलहाल सभी सीनियर अफसरों को रेड फोकस रखने के लिए भी कहा जा रहा है।

जानकारी तो ये भी मिली है कि दिल्ली पुलिस की छापेमारी 17 अगस्त को UAPA और आईपीसी के अन्य धाराओं के तहत की जा रही है। इस एफआईआर में दो समूह के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और अपराधिक साजिश रचने की धारा को भी जोड़ा गया है।

ED के इनपुट के आधार पर लिया गया है एक्शन
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने एक नया मामला भी दर्ज किया है, पुलिस उस आउटपुट के आधार पर एक्शन ले रही है, जो प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने साझा किया था। ED के जांच में 3 वर्षों के भीतर 38.05 करोड़ रुपयों के फेक विदेशी फंड ट्रांजेक्शन का खुलासा भी हुआ था।

आखिरकार चीन के किस चैनल के जरिए आया है ये पैसा
इन पैसों के लेनदेन का खुलासा ED की जांच में हुआ था। इसमें एफडीआई के जरिए 9.59 करोड़ रूपये और सर्विस एयरपोर्ट के बदले 28.46 रूपए देने की बातें भी सामने आई थी। चीन से आया से पैसा कुछ विदेशी फर्मों के माध्यम से NewsClick तक पहुंचा था। और यही पैसा न्यूज़क्लिक के पत्रकारों को भी दिया गया था।

क्या है आरोप
दरअसल, अमेरिकी न्यूयॉर्क टाइम्स ( Newyork Times) ने 5 अगस्त 2023 को एक इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट को पब्लिश की। इसमें कहा गया था कि अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम ने चीनी प्रोपोगंडा को बढ़ावा देने के लिए दुनिया की कई संस्थाओं को पैसा दिया है। इनमें भारत की न्यूजक्लिक ( NewsClick) वेबसाईट शामिल है।

NYT के अनुसार नेविल रॉय सिंघम सीधे तौर पर चीन की सरकार के निर्देशों पर काम नहीं करते। लेकिन वो उन संस्थाओं के साथ जुड़ चुके हैं, जो दुनिया में चीन की उपलप्धियों का बखान करती हैं। 69 साल के सिंघम चीन के संघाई में बैठते हैं। वहां पर उनका नेटवर्क यूट्यूब पर एक शो भी चलता है। इसके लिए शंघाई का प्रोपोगेंडा विभाग भी कुछ पैसे देता है।

आरोपों पर न्यूजक्लिक का पक्ष और पूछताछ में शामिल पत्रकारों के बयान
वर्ष 2021 में जब न्यूजक्लिक पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों का उल्लंघन का आरोप लगा, उस समय संस्थान ने ये कहा था कि मामला कोर्ट के सामने विचाराधीन है। Newsclick के अनुसार, वो भारतीय कोर्ट में विश्वास करता है और भारतीय कानून के हिसाब से काम करता रहेगा। संस्थान ने उस समय ये भी कहा था की दिल्ली हाई कोर्ट ने मौजूदा केस में न्यूजक्लिक के पक्ष में एक फैसला सुनाया और कंपनी के कई अधिकारियों को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi