New year resolution: नए साल पर ख़ुद से करें 5 वादे..फिर फ़र्क़ देखिए

Life Style Trending Vastu-homes

New Year Resolution 2024: वर्ष 2024 कि शुरुआत हो चुकी है, जिसका सबको बेसब्री से काफी ज्यादा इंतजार था। नया साल ( New year) हर एक व्यक्ति के लिए स्पेशल होता है, क्योंकि ये जीवन में कुछ नया लेकर के आता है। साल 2024 के दौरान सभी कुछ न कुछ नया करने के बारे में सोचते हैं। चाहे वो कैरियर को लेकर के ग्रोथ हो, या जीवन में किसी बुरी चीजों को हटाना हो।

सनातन धर्म में भी किसी भी नई चीजों के शुरुआत को काफी ज्यादा बेहतरीन और शुभ माना जाता है। क्योंकि मान्यता अनुसार नया साल ( New year) जीवन में सुधार लेकर के आता है। जिससे पूरा साल सुख समृद्धि के साथ बीतता है और मां लक्ष्मी जी की कृपा भी बनी रहती है।

ऐसे में यदि आप भी नए साल ( New year) को बेहतर बनाना चाहते हैं तो खुद के लिए ये 5काम जरूर करें:

पूजा पाठ

नए साल ( New year) के शुभ अवसर में संकल्प लें कि रोजाना पूजा पाठ जरूर करेंगे। यदि आप ऐसा करेंगे तो मन को शांति मिलेगी और भगवान की कृपा भी आपके उपर बरसेगी। पूजा पाठ करें साथ ही साथ सुबह उठ के गौ माता को अन्न जरूर खिलाएं। मान्यता अनुसार इससे जीवन में आने वाली सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

सूर्य देवता को जल अर्पित करें

नए साल ( New year) से प्रण लें कि रोजाना नहाने के बाद सुबह सुबह उठकर सूर्य देवता को जल जरूर अर्पित करेंगे। इससे पूर्वजों को आशीर्वाद मिलता है। साथ ही घर में सुख समृद्धि भी बनी रहती है।

बड़ों का करें सम्मान

बड़ों का सम्मान करना कभी न भूलें। अक्सर ऐसा होता है कि क्रोध में बड़ों के प्रति कुछ ऐसा बोल देते हैं जिससे कई बार उनके आत्म सम्मान को ठेंस पहुंचती है। इसलिए नए साल पर आप बड़ों के प्रति सम्मान और अनुशासन का वादा खुद से करें।

वाणी पर काबू पाएं

धार्मिक ग्रंथों में भी इस बात का जिक्र किया गया है की वाणी की मधुरता से व्यक्ति जीवन में सफल बन जाता है। वहीं, मीठा बोलने से शत्रुता भी खत्म हो जाती है। जब भी क्रोध आता है तो व्यक्ति जीवन में कटु वचन बोल देता है। इसलिए इस वर्ष आप वाणी में जरूर काबू पाने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें: New Year Gifts: New Year में भूलकर भी न गिफ्ट करें ये 5 चीजें, रिश्तों में आएगी खटास

हर तरह की बुरी आदतों से सुरक्षित रहें

बुरी आदतों से खुद को सुरक्षित रखना हर एक व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है l झूठ बोलना, दूसरों को नुकसान पहुंचाना और खाने पीने की चीजों को आए दिन फेंकना इससे आपके भीतर नकारात्मकता बढ़ सकती है। इसलिए नए साल ( New year) में ऐसा करने से बचें।