Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा मामले में नया अपडेट सामने आया है। हल्द्वानी हिंसा (Haldwani Violence) में राजनीतिक दखल भी हो सकता है। शुरुआती जांच में पुलिस (Police) के सामने ऐसे कुछ तथ्य उजागर हुए हैं। राजनीतिक दलों से जुड़े हल्द्वानी के 5 राजनेता पुलिस की रडार में आ गए हैं। राजनेताओं के खिलाफ एसएसपी (SSP) ने जांच भी शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः हल्द्वानी हिंसा भड़काने वालों की खैर नहीं..CM ने दी चेतावनी
वनभूलपुरा (Vanabhoolpura) क्षेत्र में बीते 8 फरवरी को हुई हिंसा केवल अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के विरोधस्वरूप ही थी, यह बात शुरुआत से ही समझ से परे थी। महज एक व्यक्ति के भड़काने पर इतनी भयंकर हिंसा होना पुलिस (Police) के लिए पहले से ही संदेह पैदा कर रहा था। अभी तक अब्दुल मलिक के अलावा फरार चल रहे कई अन्य लोगों को हिंसा भड़काने और अतिक्रमण ध्वस्तीकरण का सर्वाधिक विरोध करने का जिम्मेदार माना जा रहा था।
वहीं बीते बुधवार को मामले में एक नया मोड़ आया है। पुलिस (Police) के सामने कुछ ऐसे तथ्य आए हैं, जिनसे शहर के कुछ राजनेताओं की तरफ पुलिस के शक की सुई घूम गई है। ऐसे करीब 5 नेताओं की छानबीन पुलिस ने शुरू की है।
राजनेताओं के फोन हुए बंद
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के सामने कानून व्यवस्था (Legal Order) बनाए रखने में मदद की बात कहने वाले ये लोग भीतर खाने उपद्रव फैलाने या लोगों को भड़काने वालों के संपर्क में थे। जांच के घेरे में आए इन नेताओं के मोबाइल फोन भी उपद्रव के बाद से स्विच ऑफ आ रहे हैं।
कर्फ्यू वनभूलपुरा के 3 क्षेत्रों में 7 घंटे की ढील
डीएम वंदना (DM Vandana) ने शांति व्यवस्था में सुधार को देखते हुए वनभूलपुरा के कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में स्थित गौजाजाली, रेलवे बाजार और एफसीआई गोदाम क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है। शेष वनभूलपुरा (Vanabhoolpura) में सुबह 9 से 11 बजे तक कर्फ्यू में छूट देने का आदेश किया है।
यह आदेश 15 फरवरी सुबह 5 बजे से अगले आदेश तक लागू रहेगा। डीएम वंदना की ओर से जारी आदेश के मुताबिक गौजाजाली, रेलवे बाजार, एफसीआई गोदाम क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी।