Google पर चाहिये अपना नाम..तो करना होगा छोटा सा काम

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

Add me to Google: गूगल पर किसी सेलिब्रिटी का नाम सर्च करते ही उसकी पूरी प्रोफाइल (Profile) आ जाती है। आप भी अपनी प्रोफाइल को गूगल (Google) पर एड कर सकते हैं। जब कोई आपका नाम सर्च (Name Search) करेगा तो आपकी प्रोफाइल नजर आएगी। ये तरीका काफी आसान है, बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और यहां बताई प्रोसेस को फॉलो करना है।
ये भी पढ़ेः बदल जाएगा डिजिटल पेमेंट ट्रेजेक्शन का सिस्टम, नए फ्रेमवर्क में किया जा रहा काम

Pic Social Media

यह जमाना इंटरनेट (Internet) का जमाना है। आज के समय में इंटरनेट के बिना सामान्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इंटरनेट को सबके उपयोग का यंत्र बनाने में Google की सबसे बड़ी भूमिका है। शायद ही कोई ऐसा सवाल हो जिसका उत्तर आपको Google पर नहीं मिल सकता है। तभी तो पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर हर बड़ा व्यक्ति यही कहता है कि यह गूगल का जमाना है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि आपका नाम गूगल (Google) पर क्यों नहीं आता है?

गूगल पर आपका नाम क्यों नहीं आता है?

आपको बता दें कि Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। जो भी जानकारी इंटरनेट पर किसी भी रूप में उपलब्ध है वह हर जानकारी सीधे गूगल के पास होती है। आप गूगल पर किसी भी सवाल का जवाब तलाश सकते हैं। फिर भी करोड़ों लोग ऐसे हैं जिनके विषय में कोई भी जानकारी गूगल के पास उपलब्ध नहीं है। यही कारण है कि जब कोई अपना नाम गूगल (Google) पर लिखता अथवा बोलता है तो जरूरी नहीं है कि वह आपका नाम तथा आपकी फोटो तथा आपका परिचय गूगल पर उपलब्ध हो।

इसका सीधा सा कारण यह है कि आपने कभी भी अपने विषय में इंटरनेट (Internet) पर कुछ नहीं लिखा है। अथवा किसी मीडिया कर्मी के द्वारा किसी समाचार अथवा लेख में आपका नाम लिखा गया है। जब आपके विषय में कभी ठीक से इंटरनेट पर कुछ लिखा ही नहीं गया है तो भला फिर गूगल (Google) पर आपके विषय में कोई भी जानकारी कैसे हो सकती है। गूगल (Google) पूरी वैज्ञानिक तकनीक से चलने वाला एक सिस्टम है। गूगल किसी जादू अथवा मंत्र से नहीं चलता है।

Pic Social Media

गूगल पीपल कार्ड (Google People Card) केवल मोबाइल फोन पर नजर आता है। आपका नाम सर्च करने पर गूगल पीपल कार्ड कंप्यूटर या लैपटॉप पर नहीं दिखेगा। अमेरिकी टेक कंपनी ने इस फीचर को चुनिंदा देशों में ही जारी किया है। इंडिया समेत केन्या, नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका में यह सुविधा मिल रही है। गूगल पर अपनी प्रोफाइल (Profile) बनाने के लिए आपको इंग्लिश या हिंदी भाषा सेलेक्ट करनी होगी।

ऐसे बनाएं अपनी प्रोफाइल

पीपल कार्ड बनाने के लिए एक्टिव गूगल अकाउंट (Active Google Account) और मोबाइल नंबर होना जरूरी है। ध्यान रहे कि इन दोनों का पहले किसी दूसरे पीपल कार्ड को बनाने में इस्तेमाल ना हुआ हो। जब आप ये सभी शर्तें पूरी करेंगे तो गूगल सर्च पर कार्ड बना सकते हैं। गूगल पीपल कार्ड बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • मोबाइल फोन में Google Search पर जाएं और add me to Search लिखकर सर्च करें।
  • जब तक Add Yourself to Google Search सेक्शन नजर ना आए, तब तक स्क्रॉल करते रहें।
  • Get Started पर टैप करें और वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • मोबाइल नंबर इंटरनेट पर किसी को भी नजर नहीं आएगा। आप परमिशन देंगे तो ही शो होगा।
  • अगले पेज पर अपने बारे में कुछ Basic Details भरें। यहां आपका नाम खुद फिल हो जाएगा, बस लोकेशन, खुद के बारे में, व्यवसाय, एजुकेशन, वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट्स, ईमेल, फोन नंबर और होम टाउन जैसी जानकारी दर्ज करें।
  • Preview ऑप्शन पर टैप करके आप डिटेल्स चेक कर सकते हैं। सबकुछ ठीक है तो Sumbit ऑप्शन पर टैप करें।

गूगल (Google) पर कुछ घंटों में आपका नाम गूगल सर्च पर आ जाएगा। अगर आपका और किसी सेलिब्रिटी के नाम एक जैसा है, तो आपको प्रोफेशनल या कोई और चीज एड करनी होगी, ताकि आपकी प्रोफाइल अलग नजर आए।