New Rule

New Rule: 1 नवंबर से आधार समेत बदल रहे हैं कई नियम, ये रही डिटेल

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

New Rule: 1 नवंबर 2025 से देशभर में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहा है।

New Rule: 1 नवंबर 2025 से देशभर में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इन बदलावों का सीधा असर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक खातों, लॉकर और सेफ कस्टडी से जुड़े नॉमिनी नियमों में बड़ा सुधार किया है। वहीं, आधार कार्ड अपडेट, क्रेडिट कार्ड फीस और पेंशन से जुड़े नियमों में भी संशोधन किए गए हैं। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

बैंक खातों और लॉकर के नियमों में बड़ा बदलाव

बैंकिंग लॉ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की धारा 10 से 13 के प्रावधान 1 नवंबर से लागू हो जाएंगे। अब बैंक खाताधारक एक के बजाय चार नॉमिनी तक नियुक्त कर सकेंगे। नया खाता खुलवाते समय खाताधारक को नॉमिनी की जानकारी देना जरूरी होगा।

अगर कोई व्यक्ति नॉमिनी नहीं बनाना चाहता, तो उसे बैंक को लिखित में सूचित करना होगा। हालांकि, ऐसा न करने पर भी बैंक को उसका खाता खोलना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, खाताधारक नॉमिनी के क्रम को भी तय कर सकेगा। यह बदलाव मृत्यु या किसी अप्रत्याशित परिस्थिति में पैसे के दावे से जुड़े विवादों को कम करेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

SBI कार्ड की फीस में बदलाव

देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड की फीस में बदलाव किया है। ये नए नियम 1 नवंबर 2025 से लागू होंगे। अब शिक्षा से जुड़ी पेमेंट्स और वॉलेट लोडिंग ट्रांजेक्शन पर नई दरें लागू होंगी। किसी थर्ड-पार्टी ऐप के जरिए की गई शिक्षा से जुड़ी पेमेंट्स पर 1 प्रतिशत फीस लगेगी। लेकिन, अगर भुगतान सीधे स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या उनके पीओएस मशीन के माध्यम से किया जाता है, तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इसके अलावा, 1000 रुपये से अधिक की हर वॉलेट लोडिंग ट्रांजेक्शन पर 1 प्रतिशत फीस देनी होगी। इससे शिक्षा क्षेत्र और डिजिटल भुगतान करने वाले ग्राहकों पर थोड़ा अतिरिक्त खर्च बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः Fastag: NHAI का बड़ा ऐलान, फास्टैग यूज़र्स को मिलेगा 1000 रूपये का फ्री रिचार्ज!

PNB ने घटाए लॉकर के किराए

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए लॉकर किराए में कमी की घोषणा की है। बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, नई दरें नवंबर के मध्य में वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी और तभी से लागू होंगी। नई दरों के तहत सभी क्षेत्रों और सभी आकारों के लॉकरों का किराया घटाया गया है।

Pic Social Media

आधार अपडेट अब घर बैठे, बायोमेट्रिक के लिए ही जाना होगा केंद्र

UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट प्रक्रिया को आसान बनाया है। अब नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर ऑनलाइन घर बैठे अपडेट किए जा सकते हैं। दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं, UIDAI पैन, पासपोर्ट, राशन कार्ड, मनरेगा आदि डेटाबेस से स्वत: सत्यापन कर लेगा। केवल बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) के लिए आधार केंद्र जाना होगा।

आधार अपडेट फीस में बदलाव

आधार केंद्र पर नाम, पता या मोबाइल अपडेट के लिए 75 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आइरिस, फोटो) के लिए 125 रुपये लगेंगे। 5-7 साल और 15-17 साल के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त है। ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट 14 जून 2026 तक फ्री रहेगा, लेकिन केंद्र पर 75 रुपये। आधार प्रिंटआउट के लिए 40 रुपये। घर पर नामांकन के लिए पहले व्यक्ति को 700 रुपये और उसी पते पर अतिरिक्त व्यक्ति को 350 रुपये देने होंगे।

ये भी पढ़ेंः Rich Country: एक ऐसा देश जहां ना कोई सेना ना ही एयरपोर्ट, फिर भी अमीर देशों में होती है गिनती

पेंशनभोगियों को जमा करना होगा जीवन प्रमाण पत्र

केंद्र और राज्य सरकार से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनभोगियों को 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना अनिवार्य है। यह प्रमाण पत्र यह सुनिश्चित करता है कि पेंशनभोगी जीवित हैं और उन्हें पेंशन मिलती रहे। 80 साल से अधिक उम्र के पेंशनभोगियों को 1 अक्टूबर से ही जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति दी गई थी।