एंकर ‘गरिमा श्रीवास्तव’ ने नए सफर की शुरुआत कर दी है। एंकर गरिमा भोपाल से प्रसारित चैनल स्वदेश न्यूज़ से जुड़ गई हैं। इसके पहले गरिमा बतौर एंकर TV27 में बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाली युवा एंकर गरिमा श्रीवास्तवने ‘द लोकनीति‘ डिजिटल मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की। फिर गरिमा ने दिल्ली का रुख किया और इंडिया न्यूज़ (ITV नेटवर्क) का हिस्सा बनीं। इंडिया न्यूज़ में उन्हें उनके बेहतरीन कार्यों की वजह से संस्थान के MD और राजयसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के हाथों सम्मानित भी किया गया.
मध्यप्रदेश चुनाव को देखते हुए गरिमा ने भोपाल का रुख किया और TV27 न्यूज़ का हिस्सा बनी और शानदार डिबेट से ग्राउंड शो से अपनी पत्रकारिता का लोहा भी मनवाया. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उनका एक शो ‘चुनावी चौपाल, नेता जी का क्या हाल’ खूब चर्चाओं में रहा.
कम उम्र में गरिमा ने पत्रकारिता जगत में एक बेहतर मुकाम हासिल किया है। खबरी मीडिया को दी जानकारी में गरिमा ने बताया है कि अब वो स्वदेश न्यूज़ का हिस्सा हैं।
ख़बरीमीडिया की तरफ से गरिमा श्रीवास्तव को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।