पाकिस्तान क्रिकेट में आया नया भूचाल,PCB का चेयरमैन बना ये शख्स

क्रिकेट WC खेल

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए चेयरमैन के रूप में सैयद मोहसिन रजा (Syed Mohsin Raza) के नाम पर मुहर लगा दी है। पीसीबी (PCB) दिसंबर 2022 से परमानेंट चीफ के बिना है, जब पूर्व कप्तान और तत्कालीन प्रधान मंत्री इमरान खान (Imran Khan) के चुने हुए उम्मीदवार रमीज राजा (Rameez Raja) को आधी रात की सरकारी अधिसूचना द्वारा हटा दिया गया था। तब से नजम सेठी और जका अशरफ ने अंतरिम चीफ के रूप में काम किया था। मोहसिन रजा नकवी से पहले जका अरशफ चीफ थे। उन्होंने 19 जनवरी को पद छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ेंः WTC प्वाइंट्स टेबल में भारत की लंबी छलांग, बाकी टीमों का ये है हाल

Pic Social Media

सैयद मोहसिन रजा नकवी पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के 37वें चैयरमेन होंगे। लाहौर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक हुई। इस बैठक में सैयद मोहसिन रजा के नाम की घोषणा की गई और उन्हें चेयरमैन की कुर्सी पर बैठा दिया गया। सैयद मोहसिन रजा नकवी को सर्वसम्मति और निर्विरोध पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया।

सैयद मोहसिन रजा नकवी पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के केयरटेकर सीएम हैं और वो अब कार्यवाहक अध्यक्ष शाह अनवर की जगह पर कुर्सी पर बैठेंगे। वह 3 साल तक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।

गौरतलब है कि चुनाव आयुक्त शाह खावर ने पिछले हफ्ते पीसीबी के चेयरमैन के चुनाव के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) की बैठक बुलाई थी। बैठक का नोटिस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संविधान 2014 के प्रावधानों के अनुसार ही जारी किया गया था।

Pic Social media

आपको बता दे कि पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल तब से शुरू है जब पाक टीम भारत के हुए विश्वकप में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई। खराब प्रदर्शन के बाद सबसे पहले कप्तान बाबर आजम पर गाज गिरी थी और उन्हें तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था जिसके बाद कोच से लेकर चेयरमैन तक को अपना पद छोड़ना पड़ा था।