ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर NEFOMA ने खोला मोर्चा

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Jyoti Shinde,Editor

Greater Noida West Metro) सालों से मेट्रो की राह देख रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) के लोगों को उस समय तगड़ा झटका लगा जब केंद्र सरकार की तरफ से मेट्रो के लिए नया DPR बनाने की बात कही गई। मतलब मेट्रो का काम जो इतने दिनों से लटका पड़ा था उसे शुरु होने में अभी और समय लगेगा। इसी को लेकर सामाजिक संगठन नेफोमा के बैनर तले निवासियों ने चारमूर्ति(GAUR CHOWK) पर हाथों में तिरंगा लेकर धरना प्रदर्शन किया।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के मुताबिक सालों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। मेट्रो नहीं होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीपीआर कैंसिल होने की वजह से निवासियों को काफी निराशा हुई है। हमारी सरकार से मांग है की जल्द से जल्द नया प्लान बनाकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो को लाया जाए।

नेफोमा उपाध्यक्ष अविनाश सिंह के मुताबिक मेट्रो ना होने की वजह से बहन-बेटिया ऑटो के धक्के खाते हुए स्कूल, दफ्तर पहुंचती हैं। ऑटो वाला मनमर्जी रवैया अक्सर उन्हें परेशान करता है। ऐसे में यूपी सरकार जल्द से जल्द मेट्रो का काम शुरू कराए ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके।

आज के धरना प्रदर्शन में हरदम सिंह, अनूप कुमार, अविनाश सिंह, नितिन राणा, सुजीत, रफी अहमद, देवेंद्र चौधरी, अनूप वर्मा, दीपक दुबे, साजिद खान, जय कुमार सिंह, हिमांशु, मुकुल मिश्रा, संतोष वर्मा आदि सदस्यों ने भाग लिया।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi