गुड न्यूज़..सिर्फ 18 मिनट में Noida टू फरीदाबाद

दिल्ली NCR

अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और आपको काम के लिए रोजाना फरीदाबाद आना-जाना पड़ता है तो ये ख़बर आपके लिए है। जल्द ही उत्तर प्रदेश के लोगों को हरियाणा जाने में काफी आसानी होगी।

ये भी पढ़ें: 20 May Ka RASHIFAL:क्या कहते हैं आपके सितारे ?

न्यू नोएडा को जल्द ही ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के जरिए फरीदाबाद से जोड़ा जाएगा। इस सड़क के बनने से फरीदाबाद इंडस्ट्रियल सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चोला के बीच की दूरी कम हो जाएगी। दोनों औद्योगिक शहर करीब आएंगे। यह फरीदाबाद, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन को भी जोड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Noida में इन जगहों पर मिलेगा Best Street Food..जरूर करें TRY

सौ. सोशल मीडिया

यमुना प्राधिकरण ने चोला औद्योगिक क्षेत्र को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जोड़ने के क्रम में बुलंदशहर के 55 गांवों को शामिल किया है। एक्सप्रेसवे चोला रेलवे स्टेशन को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगा। यह फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा। इसका मतलब चोल क्षेत्र से सीधा जुड़ाव है। सड़क बनाने वाली कंपनी को 2024 तक एक्सप्रेस-वे पूरा करने को कहा गया है। ट्राइसिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: ये 8 टिप्स अपनाओ..गर्मियों में भी ग्लोइंग स्किन पाओ!

एक्सप्रेसवे 31 किलोमीटर लंबा होगा। यमुना सिटी के लोग 18 मिनट में फरीदाबाद पहुंच सकेंगे। यह 6 लेन की सड़क होगी। बाद में इसे आठ लेन तक बढ़ाया जाएगा। एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को इस काम के लिए 1660.50 करोड़ रुपये मिले हैं।

आपको बता दें कि एक्सप्रेसवे की लंबाई 31 किलोमीटर होगी। इस प्रोजेक्ट के खत्म होने का बाद, यमुना सिटी के लोग 18 मिनट में फरीदाबाद पहुंच सकेंगे। ये 6 लेन की सड़क होगी। हालांकि, बाद में इसे आठ लेन तक बढ़ाया जाएगा। मिली जानकारी बताती है कि एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को इस काम के लिए 1660.50 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत बल्लभगढ़ से होगी। ये दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड से जुड़ जाएगा। इसका समापन नोएडा एयरपोर्ट पर होगा। यह चंदावली, सोतई, शाहपुरा, फफूदा, छायासा, हीरापुर, मोहना, बागपुर कलां और झुप्पा होते हुए गुजरेगी।

READ: Faridabad-chola-industrial-upertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,