MP News: वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी, MP में एक और अभयारण्य का मोहन यादव सरकार ने किया ऐलान
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार राज्य में एक नया वन्यजीव अभयारण्य (Wildlife Sanctuary) बनाने जा रही है। सीएम मोहन यादव ने भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) के नाम पर वन्यजीव अभयारण्य की घोषणा की है। मध्य प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी दी। सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर अभ्यारण्य के गठन के बारे में अधिसूचना जारी की। यह घोषणा 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली अंबेडकर की 134वीं जयंती से पहले हुई है।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव का कांग्रेस पर जुबानी हमला, बोले-राम मंदिर जाने से बच रहा है गांधी परिवार

इसके साथ ही, बाघ अभयारण्यों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश में 25 वन्यजीव अभयारण्य हो गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बयान में कहा कि नए अभयारण्य के बनने से संरक्षण प्रयासों को बल मिलेगा और वन एवं वन्यजीवों को बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के अलावा, नए अभयारण्य से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
आपको बता दें कि डॉ. भीमराव अंबेडकर अभ्यारण्य सागर (Sagar) जिले के उत्तर सागर वन प्रभाग, तहसील बंडा और शाहगढ़ वन के 258.64 वर्ग किलोमीटर आरक्षित वन क्षेत्र में फैला होगा। नए अभ्यारण्य की जानकारी संपर्क अधिकारी केके जोशी ने दी। उन्होंने कहा कि अभयारण्य के गठन से वन एवं वन्य-प्राणियों का संरक्षण एवं संवर्धन होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
एमपी का 25वां अभयारण्य
अभी मध्य प्रदेश में नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य सबसे बड़ा है। इसके साथ ही मंदसौर जिले में गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य, पन्ना जिले में गंगऊ वन्यजीव अभयारण्य, उमरिया जिले में पनपथा वन्यजीव अभयारण्य, सिवनी जिले में पेंच (मोगली) वन्यजीव अभ्यारण्य, होशंगाबाद जिले में पचमढ़ी वन्यजीव अभयारण्य, मंडला जिले में फेन वन्यजीव अभयारण्य, ग्वालियर जिले में घाटीगांव वन्यजीव अभयारण्य, शिवपुरी जिले में करेरा वन्यजीव अभयारण्य, मंडला जिले में मंडला वन्यजीव अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्य के पास बगदरा वन्यजीव अभयारण्य और होशंगाबाद जिले में बोरी वन्यजीव अभयारण्य भी हैं। यह अभयारण्य मध्य प्रदेश का 25वां अभयारण्य है।
ये भी पढे़ंः MP News: मध्य प्रदेश के 4 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
यह नया संरक्षित क्षेत्र उत्तर सागर वन मंडल की तहसील बंडा एवं शाहगढ़ के आरक्षित वन क्षेत्र को सम्मिलित करता है। अभयारण्य का प्रमुख उद्देश्य वन एवं वन्य-प्राणियों के संरक्षण और पारिस्थितिकीय संतुलन को सुदृढ़ बनाना है। इसके साथ ही, प्रदेश सरकारपर्यटन को प्रोत्साहित करना चाहती है और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए इस दिशा में काम कर रही है। प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र को संरक्षित करने की दिशा में यह कदम राज्य की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

