MP News

MP News: एमपी में 3 हजार करोड़ का बिजली सरचार्ज माफ!, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है।

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने ‘समाधान योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत सरकार करीब 3 हजार करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ करेगी। इसका लाभ प्रदेश के लगभग 90 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा। योजना विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं के लिए बनाई गई है जिन्होंने तीन महीने या उससे अधिक समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। राज्य में कुल 1 करोड़ 76 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें घरेलू, गैर-घरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दो चरणों में लागू होगी समाधान योजना

आपको बता दें कि ‘समाधान योजना’ (Samaadhaan Yojana) दो चरणों में लागू होगी। पहला चरण 3 नवंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा और दूसरा 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। योजना में एकमुश्त भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी मिलेगी, जबकि किस्तों में भुगतान करने वालों को आंशिक राहत प्रदान की जाएगी।

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने योजना की शुरुआत एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी भवन से की। योजना के तहत उपभोक्ताओं को दो विकल्प दिए गए हैं- एकमुश्त भुगतान या किस्तों में भुगतान। एकमुश्त भुगतान करने पर बकाया बिल पर लगे सभी सरचार्ज माफ कर दिए जाएंगे। वहीं, किस्तों में भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना होगा। इस विकल्प के तहत घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को कुल बकाया का 10 प्रतिशत, जबकि गैर-घरेलू व औद्योगिक उपभोक्ताओं को 25 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। शेष राशि तीन महीने के भीतर चुकानी होगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः MP News: एमपी स्थापना दिवस पर CM मोहन ने किया ‘समृद्ध मध्य प्रदेश@2047’ दृष्टि पत्र का विमोचन

आम जनता को राहत देना है मुख्य उद्देश्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘समाधान योजना’ (Samaadhaan Yojana) का उद्देश्य आम जनता को राहत देना और बिजली वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार लाना है। उन्होंने आशा जताई कि इस योजना से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा और उपभोक्ताओं में नियमित भुगतान की आदत विकसित होगी। योजना के शुभारंभ के मौके पर ऊर्जा मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और बिजली कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

‘समाधान योजनां’ के प्रमुख बिंदु एक नजर में

  • 90 लाख बिजली उपभोक्ताओं को राहत।
  • 3000 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ।
  • एकमुश्त भुगतान पर 100 प्रतिशत माफी, किस्तों में आंशिक राहत।
  • योजना दो चरणों में लागू- 3 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक।

ये भी पढ़ेंः MP News: 70 साल का हुआ मध्य प्रदेश, CM मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दिया खास संदेश

Pic Social Media

लाखों बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा, ‘मध्य प्रदेश ‘सबको उजाला, सबकी तरक्की’ की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। मैंने भोपाल में ऊर्जा विभाग की ‘समाधान योजना 2025-26’ का शुभारंभ किया है। इससे प्रदेश भर के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा और उनके बिलों पर लगने वाला सरचार्ज भी माफ कर दिया जाएगा। यह योजना राज्य की समग्र विद्युत वितरण प्रणाली को भी मजबूती प्रदान करेगी।’