MP News

MP News: CM मोहन यादव ने प्रोजेक्ट चीता के तहत जंगल में छोड़े 3 चीते, कहा- ‘ये हमारे लिए कोहिनूर’

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क को एक और ऐतिहासिक सफलता भेंट की।

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस को कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) को एक और ऐतिहासिक सफलता भेंट की। उन्होंने स्वयं मादा चीता ‘वीरा’ और उसके 10 महीने के दो शावकों को बड़े बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ा। इसके साथ ही कूनो के खुले जंगल में चीतों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।

‘चीते हमारे लिए कोहिनूर हैं’- सीएम डॉ. मोहन यादव

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने गर्व के साथ कहा, ‘चीता हमारे लिए कोहिनूर की तरह है।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 32 चीते हैं, जिनमें गांधी सागर अभयारण्य के 3 चीते भी शामिल हैं। श्योपुर अब चीतों के कारण अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान बना चुका है और कूनो में तीसरी पीढ़ी के शावक भी मौजूद हैं। सीएम ने विशेष रूप से चीता ‘मुखी’ के पांच शावकों का जिक्र करते हुए इसे अत्यंत सुखद बताया।

ये भी पढ़ेंः MP News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन भर्ती करने वाला पहला राज्य बना एमपी: CM Mohan Yadav

Pic Social Media

सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में मिला राष्ट्रीय सम्मान

प्रोजेक्ट चीता को सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) के कुशल नेतृत्व में ‘इनोवेटिव इनिशिएटिव अवॉर्ड’ मिल चुका है। पिछले तीन वर्षों में 5 मादा चीतों ने 6 बार शावकों को जन्म दिया है, जो यह सिद्ध करता है कि चीतों ने भारतीय परिस्थितियों को पूरी तरह अपनाया है। रेडियो-ट्रेकिंग और सतत निगरानी से उनकी सुरक्षा भी पूरी तरह सुनिश्चित की जा रही है।

ईको-टूरिज्म और रोजगार में पांच गुना वृद्धि

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि कूनो में पर्यटन पांच गुना बढ़ गया है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिले हैं। कूनो का चीता अब राजस्थान की सीमा तक दौड़ लगा रहा है। उन्होंने इसे ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना का जीवंत उदाहरण बताया, जहाँ वन्यजीव और स्थानीय नागरिक एक-दूसरे के साथ सामंजस्य बिठा चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः MP News: कैबिनेट फेरबदल की उलटी गिनती शुरू, CM मोहन यादव ने संभाली कमान

कैलेंडर, मैन्युअल और स्मारिका दुकान का लोकार्पण

इस अवसर पर सीएम ने कूनो नेशनल पार्क कैलेंडर-2026, ‘फील्ड मैन्युअल फॉर क्लीनिकल मैनेजमेंट ऑफ फ्री-रेंजिंग चीताज़’ पुस्तक तथा पार्क में स्मारिका दुकान का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, मुख्य सचिव अनुराग जैन और अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल उपस्थित रहे।