मुख्यमंत्री ने कहा, न तो गंदगी करें और न ही किसी को करने दें’
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल परिसर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान (Swachhata Hi Seva campaign) की शुरुआत की। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर श्रमदान किया और स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर नगर निगम इंदौर के ई-वेस्ट कलेक्शन वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को प्रदेश में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए आग्रह किया कि हर व्यक्ति सप्ताह में 2 घंटे और वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘न तो गंदगी करें और न ही किसी को करने दें।’
ये भी पढ़ेंः MP News: PM मोदी ने जन्मदिन पर दिया मध्यप्रदेश को रिटर्न गिफ्ट, CM मोहन बोले- ‘मोदी है तो मुमकिन है’
एमवाय अस्पताल में सफाई और विकास कार्यों पर ज़ोर
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमवाय अस्पताल के अंदर और बाहर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि एमवाय अस्पताल में विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव मदद देगी। इस दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के लॉन्चिंग लोगो का भी विमोचन किया गया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ई-वेस्ट को लेकर नगर निगम की नई पहल
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नगर निगम द्वारा 2 अक्टूबर तक ई-वेस्ट संग्रहण अभियान चलाया जाएगा। ई-वेस्ट आज के समय में गंभीर पॉल्यूशन कारक बन चुका है, जिसका वैज्ञानिक निपटान अत्यंत आवश्यक है। अभियान के पहले चरण में निगम मुख्यालय और इंदौर स्मार्ट सिटी ऑफिस में ई-वेस्ट ड्रॉप बॉक्स लगाए गए हैं, जहां निगम के अधिकारी और कर्मचारी अपने अनुपयोगी और खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः MP News: एमपी में तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, CM मोहन ने इंजीनियर्स डे पर की नई संस्था की घोषणा
नागरिकों से ई-वेस्ट संग्रहण में भागीदारी की अपील
महापौर ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक लगातार चलने वाला विशेष अभियान है। इसके अगले चरणों में आम नागरिकों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। शहर के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर ई-वेस्ट ड्रॉप बॉक्स रखे जाएंगे और घर-घर से भी वेस्ट कलेक्शन किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने घर, दुकान या कार्यालयों से निकलने वाले अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निर्धारित स्थानों पर ही जमा करें।

