Milk

Milk: अमूल-मदर डेयरी का दूध ख़रीदने वालों के लिए अच्छी ख़बर

TOP स्टोरी Trending दिल्ली NCR बिजनेस
Spread the love

Milk: आम लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।

Milk: आम लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार ने हाल ही में हुई जीएसटी परिषद (GST Council) की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया है कि अब पैक्ड दूध (Packed Milk) पर 5 प्रतिशत जीएसटी नहीं लिया जाएगा। इस फैसले से अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) जैसे प्रमुख ब्रांड्स का दूध सस्ता हो जाएगा। जीरो जीएसटी की यह नई व्यवस्था इतने सितंबर 2025 से लागू की जाएगी, जिससे दूध (Milk) खरीदने वाले करोड़ों ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा।

Pic Social Media

क्यों हटाया गया दूध पर जीएसटी?

सरकार का उद्देश्य दूध जैसी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं को आम लोगों की पहुंच में रखना है। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच दूध की कीमतों में कमी लाकर सरकार परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करना चाहती है। इस कदम से न केवल उपभोक्ताओं को फायदा होगा, बल्कि दूध की खपत को भी बढ़ावा मिलेगा।

कितना होगा फायदा?

जीएसटी हटने के बाद दूध (Milk) की कीमतों में करीब 3 से 4 रुपये प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिलेगी। इसका मतलब है कि अमूल गोल्ड और मदर डेयरी (Mother Dairy) फुल क्रीम मिल्क अब 65-66 रुपये लीटर में उपलब्ध हो सकता है, जबकि टोंड मिल्क की कीमतें घटकर 54-55 रुपये प्रति लीटर तक आ सकती हैं। इस तरह हर घर की रोज़ की खरीदारी में सीधी बचत होगी।

ये भी पढ़ेंः Google: गूगल Gemini का ‘Nano Banana’ फीचर, क्या आपने Try किया?

देखिए जीएसटी हटने से कितनी होगी बचत?

ये भी पढ़ेंः Google Chrome: गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स, सरकार की चेतावनी पढ़ लीजिए

कब से लागू होंगे नए दाम?

सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला 22 सितंबर 2025 से देशभर में लागू होगा। इस तारीख के बाद सभी पैक्ड दूध उत्पादों पर जीएसटी पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। इससे बाजार में दूध की कीमतें कम होंगी और ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त टैक्स के दूध खरीद सकेंगे।