Metro: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं जल्दी शुरू की जाएंगी।
Metro News: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवाएं जल्दी शुरू की जाएंगी। बता दें कि रविवार को तड़के 3 बजे से दिल्ली मेट्रो (Metro) अपनी सर्विस शुरू करेगी, जिससे लोग कर्तव्य पथ तक आसानी से पहुंच सकें और वहां होने वाली गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) और समारोह का हिस्सा बन सकें। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Delhi Metro: लड़की ने बनाई रील..वीडियो हुआ वायरल

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार, रविवार को सभी मेट्रो लाइनों पर सुबह तीन बजे से सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इस निर्णय का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के उत्सव के दौरान यात्रियों को कर्तव्य पथ तक पहुंचने में सुविधा प्रदान करना है।
सुबह 6 बजे तक ट्रेनें 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। इसके बाद, मेट्रो नियमित समय सारणी के अनुसार चलेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और सुबह की मेट्रो सेवाओं का लाभ उठाएं, जिससे अंतिम समय में किसी भी असुविधा से बच सकें।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के लिए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अर्द्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियां और 15,000 से अधिक पुलिसकर्मी राजधानी में तैनात होंगे। इसके अलावा, ड्रोन निगरानी, सीसीटीवी कैमरे और साइबर विशेषज्ञ अधिकारियों की तैनाती भी की जाएगी।
ये भी पढ़ेः Airport: इस एयरपोर्ट पर 10 रुपए में चाय..20 रुपए में मिल रहा समोसा
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत जांच और जामा तलाशी के लिए 6 स्तरीय व्यवस्था की गई है और नई दिल्ली क्षेत्र में कई हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें चेहरा पहचान प्रणाली (एफआरएस) वाले कैमरे भी शामिल हैं।

