Metro: ग्रेटर नोएडा की जनता के लिए मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
Metro News: ग्रेटर नोएडा की जनता के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी (Metro Connectivity) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन (Metro Line) के निर्माण को लेकर तेज़ी से काम कर रहा है। इस नए रूट की टोपोग्राफी (Topography) और जीपीएस सर्वे का काम इस महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद जताई गई है। इसके तुरंत बाद जियो टैगिंग और ड्रोन सर्वे शुरू किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

2.6 किलोमीटर का एलिवेटेड रूट, दो स्टेशन प्रस्तावित
आपको बता दें कि अधिकारियों के मुताबिक, यह मेट्रो रूट लगभग 2.6 किलोमीटर लंबा होगा और पूरी तरह से एलिवेटेड डिजाइन (Elevated Design) पर आधारित होगा। इस रूट पर केवल दो स्टेशन होंगे जुनपत और बोड़ाकी, जिनमें से बोड़ाकी स्टेशन को एक मेन हब के रूप में विकसित करने की योजना है। यह रूट नोएडा मेट्रो की मौजूदा एक्वा लाइन का एक्सटेंशन होगा, जो इस समय नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक संचालित हो रही है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों की मौज आने वाली है
416 करोड़ रुपये की लागत
परियोजना की कुल लागत करीब ₹416 करोड़ रुपये आंकी गई है। चूंकि यह ₹500 करोड़ से कम का प्रोजेक्ट है, इसलिए इसे केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी। केंद्र सरकार से डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। मंजूरी के बाद डिज़ाइन कंसल्टेंट की नियुक्ति की जाएगी और निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे।
ड्रोन सर्वे की तैयारी
NMRC ने बताया कि मेट्रो रूट का सर्वेक्षण ड्रोन तकनीक से करने की तैयारी है। इसके लिए विभिन्न विभागों से आवश्यक अनुमतियां ली जा रही हैं। ड्रोन सर्वे में पिलर की ऊंचाई, सड़क की चौड़ाई, नालों की स्थिति और आसपास की इमारतों का आकलन किया जाएगा, जिससे रूट की डिजाइनिंग और निर्माण कार्य सुगमता से हो सके।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा-वेस्ट में रेंट पर घर लेने वाले किरायेदारों के लिए जरूरी खबर
जीटी रोड तक विस्तार की मांग
इस बीच स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि इस मेट्रो लाइन को दादरी के पास जीटी रोड तक विस्तार दिया जाए। उनका तर्क है कि ऐसा करने से बुलंदशहर, सिकंदराबाद, अलीगढ़ और हाथरस जैसे शहरों के लाखों लोगों को नोएडा और दिल्ली तक सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। साथ ही इससे भविष्य में बार-बार विस्तार की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

