Punjab के स्कूलों मेगा PTM..पेरेंट्स ने बदलते सिस्टम को समझा

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूलों में आज मेगा पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (PTM) आयोजित की गई। पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (Parents-Teachers Meeting) सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली। इस दौरान स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रिंसिपल (School Principal) व टीचरों द्वारा परिजनों का स्वागत किया गया। 18 लाख से अधिक परिजन मीटिंग में शामिल हुए। वहीं, इस दौरान बच्चों की परफॉर्मेंस (Children’s Performance) को सुधारने को लेकर रणनीति बनाई गई। पेरेंट्स ने बदलते सिस्टम को समझा…
ये भी पढ़ेः Lok Sabha इलेक्शन के दौरान पंजाब के पोलिंग बूथों पर ‘तीसरी आँख’ से नजर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

राज्य के सभी सरकारी स्कूलों (Government Schools) में फरवरी महीने में नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं 26 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक करवा ली गई थीं। 20 मार्च तक स्कूलों में रिजल्ट तैयार किया गया। वहीं, आज बिल्कुल निजी स्कूलों की तर्ज पर पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग हुई।

स्कूलों को पहले कहा गया था कि पीटीएम में पेरेंट्स (Parents) को किसी तरह का कोई डर न दिखाएं। बल्कि उन्हें विस्तार से हर चीज बताई जाए। स्टूडेंट्स के परिजनों को उनकी भाषा में ही बातचीत की जाए। उनकी भाषा में उन्हें हर चीज बताई जाए।

अप्रैल माह से सुबह 8 बजे से खुलेगा स्कूल

शिक्षा विभाग के मुताबिक, एक अप्रैल से स्कूल (School) का समय भी बदल जाएगा। शिक्षा विभाग के विद्यक कैलेंडर के अनुसार प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) का समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक रहेगा। जबकि, मिडिल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूल का समय भी 8 से 2 बजे रहेगा। सितंबर महीने तक समय ऐसा ही चलेगा।

पहले प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से ढाई बजे तक था, जबकि समूह मिडिल, हाई व सीनियर सेकेंडरी का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.50 तक था।