Noida के UPSC टॉपर्स से मिलिए.. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने भी दी बधाई

TOP स्टोरी Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2023 की परीक्षा में नोएडा के 4 छात्रों ने नाम रोशन किया है। यूपीएससी की टॉपर्स से गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह (Lakshmi Singh) ने मुलाकात की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं (Best Wishes) दी। आइए नोएडा के यूपीएससी टॉपर्स (UPSC Toppers) के बारे में आपको बताते हैं…
ये भी पढ़ेः नोएडा के इस पॉश सेक्टर में लोग शाम को घरों में क़ैद रहने को मजबूर..जानिए क्यों?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Lakshmi Singh) ने आज चयनित अभ्यर्थी वरदाह खान, शैफाली अवाना, आकाश वर्मा और आयुष मणि चौधरी से मुलाकात कर बधाई देते हुए सिविल सेवा में स्वागत किया। इस दौरान जॉइंट कमिश्नर और डीसीपी क्राइम भी मौजूद रहे।

ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की- वरदाह खान

नोएडा के सेक्टर-82 स्थित विवेक विहार में वरदाह खान (Wardah Khan) अपने परिवार के साथ रहती हैं। वह मूलरूप से इलाहबाद की रहने वाली हैं। वरदाह का कहना है कि उन्होंने घर पर रहकर ही पढ़ाई की है। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए प्रतिदिन करीब 7 घंटे पढ़ाई की है। यह उनका दूसरा अटेंप्ट था। उन्होंने ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की है। वह आईएफएस बनना चाहती हैं।

वरदाह के पिता अब्दुल रहमान का करीब 9 वर्ष पहले निधन हो गया था। उनकी मां रिटायर्ड शिक्षिका हैं। उनके 12वीं में 95 प्रतिशत अंक थे। इसके बाद खालसा कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स किया। साथ में वह लोक सेवा आयोग की तैयारी भी करती रहीं।

ऑल इंडिया 20वीं रैंक हासिल किया- आकाश वर्मा

नोएडा सेक्टर-93 एक्सप्रेस व्यू अपार्टमेंट सोसाइटी निवासी आकाश वर्मा (Akash Verma) ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 20वीं रैंक हासिल की है। आकाश बतौर आईएएस शिक्षा को बेहतर बनाने और नई नीतियां बनाने को प्राथमिकता देंगे। आकाश ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई दिल्ली के रेनबो स्कूल से की है। उन्होंने 10वीं में 9.6 सीजीपीए और 12वीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसके बाद कोलकाता के आईआईएम कॉलेज से एमबीए किया।

फिलहाल आकाश डिफेंस एकाउंट्स सर्विस (Defense Accounts Service) में कार्यरत थे। वह 2 वर्षों की ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह साल 2018 से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी न्यूज पेपर पढ़कर करंट अफेयर की तैयारी की है। आकाश ने लंबे समय तक कोचिंग भी की।
ये भी पढ़ेः Noida की Amity यूनिवर्सिटी को पुलिस ने घेरा..जानिए क्या है मामला?

पहली बार में पास की यूपीएससी- शैफाली अवाना

नोएडा के हरौला गांव में एक किसान परिवार की बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सिविल सेवा परीक्षा पास करके गांव का नाम रोशन किया है। शैफाली अवाना (Shafali Awana) ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल की है और वह भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में शामिल होंगी। शैफाली के पिता सतीश अवाना एक किसान रहे हैं। उनके परिवार में पहली बार किसी ने सिविल सेवा की परीक्षा दी और पास की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाई- आयुष चौधरी

नोएडा के सेक्टर-78 महागुन मजारिया निवासी आयुष चौधरी (Ayush Chaudhary) ने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर अपने सपने को साकार किया। वह करंट अफेयर पढ़ने के लिए ही मोबाइल चलाते थे। उन्होंने बताया कि 4 वर्ष तक उन्होंने किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दस्तक नहीं दी।

आयुष 4 साल से यूपीएससी की कर रहे तैयारी

आयुष ने स्कूली शिक्षा दिल्ली के सरदार पटेल स्कूल से की। उन्होंने 10वीं में 9.8 सीजीपीए और 12वीं में 90 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसके बाद आईआईटी भुवनेश्वर से सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) में बीटेक किया। वह पिछले 4 साल से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। उनकी ऑल इंडिया 723 रैंक है। यह उनका दूसरा अटेंप्ट था। आयुष के पिता अरविंद चौधरी भारतीय आर्थिक सेवा में काम करते हैं, जबकि मां अनिता चौधरी गृहिणी हैं।