Mall: राजधानी दिल्ली के इन मॉल में पहली बार इस तरह का गंभीर संकट देखने को मिला है।
Mall: राजधानी दिल्ली के इन मॉल (Mall) में पहली बार इस तरह का गंभीर संकट देखने को मिला है। हर दिन चमक-धमक और रंग-रोशनी से सराबोर रहने वाले इन मॉल में भारी संख्या में ग्राहक पहुंचते हैं। सिर्फ दिल्लीवासी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक और मुंबई के फिल्मी सितारे भी इन मॉल में अक्सर शॉपिंग (Shopping) और घूमने के लिए आते हैं। लेकिन अब पानी की भारी कमी ने इन मॉल के सामान्य संचालन को मुश्किल बना दिया है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?
दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के तीन सबसे प्रसिद्ध और हमेशा ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहने वाले मॉल अब बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। वसंत कुंज स्थित डीएलएफ प्रोमेनेड (DLF Promenade), डीएलएफ एम्पोरियो (DLF Emporio) और एम्बिएंस मॉल (Ambience Mall) में पानी की गंभीर किल्लत के कारण हड़कंप मचा हुआ है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो अगले दो दिनों में इन मॉल के दरवाजों पर ताला लग सकता है।
पानी की सप्लाई ठप, टॉयलेट्स और रेस्टोरेंट्स पर असर
ये वही मॉल हैं जो अपनी शानो-शौकत के लिए मशहूर हैं, लेकिन अब इनकी चमक फीकी पड़ रही है। मॉल प्रबंधन के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली जल बोर्ड की ओर से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी है। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि तीनों मॉल्स में करीब 70 प्रतिशत टॉयलेट बंद कर दिए गए हैं। रेस्टोरेंट्स में बर्तन धोने से लेकर ग्राहकों को पीने का पानी उपलब्ध कराने तक की दिक्कतें बढ़ गई हैं, जिसके चलते कई आउटलेट्स को अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से सीमित करनी पड़ी हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पानी नहीं आया तो बंद करना पड़ेगा मॉल
मॉल प्रबंधन (Mall Management) ने चेतावनी दी है कि यदि अगले दो-तीन दिनों में जल बोर्ड ने पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की, तो उन्हें मजबूरन मॉल बंद करने का कठोर निर्णय लेना पड़ सकता है। इससे न केवल करोड़ों रुपये का दैनिक कारोबार ठप हो जाएगा, बल्कि हजारों कर्मचारियों की नौकरी भी खतरे में पड़ जाएगी। यह संकट न केवल व्यापारियों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः Zoho: Zoho में सिक्योरिटी गार्ड कैसे बना सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पढ़िए दिलचस्प रिपोर्ट
दिवाली से पहले बाजारों पर पानी का संकट
दिवाली (Diwali) जैसे प्रमुख त्योहार से ठीक पहले, जब मॉल और बाजारों में शॉपिंग की भारी भीड़ उमड़ने लगी है, तब यह पानी का संकट व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। शॉपिंग के लिए पहुंचे लोग बुनियादी सुविधाओं जैसे साफ-सफाई और पीने के पानी की कमी से जूझ रहे हैं। एक रेस्टोरेंट संचालक ने कहा कि साफ-सफाई के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं है, ऐसे में ग्राहकों को उचित सर्विस देना बेहद मुश्किल हो गया है।

