Maharashtra News: महाराष्ट्र के भंडारा जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है।
Maharashtra News: महाराष्ट्र के भंडारा जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, जवाहरनगर स्थित आयुध/ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) में शुक्रवार को एक भीषण धमाका हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है और 5 से 6 लोग घायल भी हुए हैं। विस्फोट फैक्ट्री (Explosion Factory) के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ, जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ेः Viral News: पहली मंजिल से नीचे गिरी कार..वायरल हुआ वीडियो

धमाका इतना जोरदार था कि आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी
वहीं धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई और छत पूरी तरह ढह गई। इसमें लगभग 15 लोग मलबे में दब गए। घटनास्थल पर राहत कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक दो घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है।

फैक्ट्री में ब्लास्ट (Blast) के बाद भारी सामान और हथियार बनाने के उपकरण चारों ओर बिखरे पड़े थे। घटनास्थल पर एंबुलेंस भी पहुंच गई है और घायलों को उपचार मुहैया करवा रही है। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है और राहत कार्य जारी है।