Ludhiana West By-Elections

Ludhiana West By-Elections: CM भगवंत मान बोले- ‘AAP धर्म-जाति नहीं, काम की राजनीति करती है’

पंजाब राजनीति
Spread the love

सीएम मान ने लुधियाना पश्चिम में संजीव अरोड़ा के लिए मांगा समर्थन

Ludhiana West By-Elections: लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने प्रचार तेज कर दिया है। बता दें कि रविवार को सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) के समर्थन में वर्चुअल माध्यम (Virtual Medium) से जनसभाओं को संबोधित किया।

Pic Social Media

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने अपने संबोधन में आप की काम-केंद्रित राजनीति को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पार्टी का एजेंडा विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली और पानी जैसे बुनियादी मुद्दों को लेकर है, न कि धर्म या जाति की राजनीति करना।

‘काम की राजनीति करते हैं, धर्म की नहीं’

सीएम मान ने कहा, ‘हम धर्म और जाति की नहीं, काम और प्रगति की राजनीति करते हैं।’ उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि संजीव अरोड़ा को जिताने से न केवल विधानसभा में एक योग्य विधायक मिलेगा, बल्कि लुधियाना पश्चिम को मंत्री पद भी मिल सकता है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Ludhiana By-Elections: CM मान ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए ‘आप’ उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के लिए मांगे वोट

सिसोदिया बोले- ‘ये लड़ाई है घमंड और विनम्रता के बीच’

इस दौरान पंजाब आप प्रभारी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी प्रचार में हिस्सा लिया और संजीव अरोड़ा के संवेदनशील और समर्पित व्यक्तित्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव घमंड और विनम्रता के बीच की लड़ाई है। सिसोदिया ने एक बच्चे के लिए 16 करोड़ रुपये की जीवन रक्षक दवा की व्यवस्था करने की अरोड़ा की मिसाल पेश की, यह बताते हुए कि बच्चा उनके परिवार का सदस्य भी नहीं था, फिर भी अरोड़ा ने मानवीयता की मिसाल पेश की।

Pic Social Media

संजीव अरोड़ा को बताया विकास का चेहरा

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने यह भी कहा कि अगर संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) को मंत्री बनाया गया तो उनके पास विकास कार्यों के लिए न केवल सत्ता की ताकत होगी, बल्कि संसाधनों की भी कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि अरोड़ा लुधियाना पश्चिम में विकास को एक नई दिशा देंगे।

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार ने कोविड-19 को लेकर जारी की एडवाइजरी, मास्क पहनने की दी सलाह

उल्लेखनीय है कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट (Ludhiana West Assembly Seat) पर उपचुनाव के लिए 19 जून को मतदान होना है और इसके नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे।