Ludhiana By-Elections

Ludhiana By-Elections: उम्मीदवार कमल पवार ने ‘AAP’ को दिया समर्थन, CM Mann ने पहनाया पार्टी का पटका

पंजाब राजनीति
Spread the love

Ludhiana By-Elections: लुधियाना वेस्ट सीट पर 19 जून को होगा उपचुनाव

Ludhiana By-Elections: पंजाब के लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव (By-Elections) से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बड़ा समर्थन मिला है। क्षेत्र पश्चमी से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे समूह समाज संगठन के प्रधान कमल पवार (Kamal Pawar) ने AAP को समर्थन दे दिया। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने खुद उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया। पढ़िए पूरी खबर…

AAP पंजाब की लीडरशिप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा कि आम आदमी पार्टी के लोकहित में किए जा रहे कार्यों के चलते प्रदेशवासियों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है। कमल पवार (Kamal Pawar) का AAP में स्वागत करते हुए पार्टी ने उनकी सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के साथ तस्वीर भी साझा की।

19 जून को होगा उपचुनाव

बता दें कि लुधियाना वेस्ट सीट (Ludhiana West Seat) पर 19 जून को उपचुनाव होने हैं। इससे पहले कांग्रेस, AAP, बीजेपी और अकाली दल (SAD) अपने-अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार चुके हैं। इसके साथ ही कई आजाद उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं। लेकिन कमल पवार के AAP में शामिल होने से पार्टी को स्थानीय स्तर पर नई ताकत मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: दो साल की सफलता की ओर बढ़ता ‘सीएम दी योगशाला’, हजारों लोगों के जीवन में ला रहा है बदलाव

Pic Social Media

क्यों हो रहा उपचुनाव?

गौरतलब है कि लुधियाना वेस्ट सीट (Ludhiana West Seat) पर उपचुनाव की जरूरत AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की दुखद मौत के कारण पड़ी। करीब चार महीने पहले गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी। घटना उस वक्त की है जब वे अपने घर पर भोजन कर रहे थे। गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी सुखचैन कौर और बेटा विश्वास कमरे में पहुंचे तो उन्होंने गोगी को खून से लथपथ हालत में फर्श पर गिरा पाया।

उन्हें तत्काल लुधियाना के डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम में यह सामने आया कि गोली उनके सिर के दाहिनी ओर से लगकर आर-पार हो गई थी। बाद में उनका अंतिम संस्कार लुधियाना के KVM स्कूल के पास स्थित श्मशान घाट में किया गया।

ये भी पढ़ेंः Punjab के दुकानदारों के लिए मान सरकार का बड़ा फैसला, खत्म किया इंस्पेक्टर राज

इस उपचुनाव (By-Elections) को लेकर सभी दलों की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं और अब कमल पवार के समर्थन से आम आदमी पार्टी को नया राजनीतिक बल मिलता दिखाई दे रहा है।