Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए ‘AAP’ ने दिया नया नारा

Trending दिल्ली पंजाब राजनीति

Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी आज से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) कैंपेन की शुरुआत की। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में कैंपेन लॉन्च किया। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 6 राज्यों में चुनाव लडे़गी। लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने नारा दिया है- ‘संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल’।
ये भी पढ़ेः बदल रहा है पंजाब..युवाओं को मिल रहा है रोज़गार: CM मान

Pic Social Media


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्लीवासियों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि मैं दिल्ली के हर परिवार का बेटा हूं। मैं दिल्ली के लिए अकेला लड़ रहा हूं। आम आदमी पार्टी के 7 सांसद होंगे तो वे भी दिल्ली के लिए लड़ेंगे। मुझे दिल्ली और दिल्ली को मेरी जरूरत है। हमने दिल्ली में नौ साल में 30 फ्लाईओवर बनाए, बिजली मुफ्त की।

केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी, एलजी दिल्ली वालों से नफरत करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक तोड़े गए। दिल्ली में योजनाएं बंद कराई जा रही हैं। योगा योजना भी इन्होंने बंद करवा दी। उपराज्यपाल ने फरिश्ते स्कीम को बंद कर दिया। ना तो ये लोग खुद कुछ करेंगे और ना ही हमें करने देंगे।

Pic Social Media

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि आज आप एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। दिल्लीवासियों ने पिछले चुनावों में प्रचंड जीत दिलाकर आप के प्रति अपार प्यार और विश्वास दिखाया है। हम काम की राजनीति में विश्वास करते हैं, नफरत की राजनीति में नहीं। सीएम अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिन-रात काम करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार दिल्ली जल बोर्ड जैसे सभी महत्वपूर्ण कार्यों को रोक रही है।

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पंजाब सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि केंद्र दिल्ली के साथ अन्याय कर रहा है। उन्होंने जल बोर्ड को बर्बाद कर दिया। दिल्ली में हर योजना को रोका जा रहा है। सीएम केजरीवाल आपकी लड़ाई अकेले लड़ रहे हैं।

पंजाब सीएम ने आगे कहा कि आपके काम रोकने वालों, परेशान करने वालों और विकास को रोकने वालों को पहचाने और उनके गलत कामों की सजा दें। हम आपके परिवार का हमेशा ख्याल रखने वाले हैंl अरविंद केजरीवाल अकेले लड़ रहे हैं लेकिन उनके पास आप सभी हैं और यही हमारी ‘शक्ति’ है। वो कहते हैं डबल इंजन, हम कहते हैं ‘डबल शक्ति’।

Pic Social Media

दिल्ली में 4 लोकसभा सीटों पर ‘आप’ ने उतारे उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने अपने 3 विधायकों सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार व सहीराम को मैदान में उतारा है, जबकि पश्चिमी दिल्ली में कांग्रेस से आप में शामिल हुए महाबल मिश्रा को मौका दिया है।

नई दिल्ली सीट पर सोमनाथ, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप व दक्षिणी दिल्ली से सहीराम चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा आप ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। सीट बंटवारे को लेकर हुए समझौते के अनुसार आप दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Pic Social Media

पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी आप सरकार

आपको बता दें कि बीते दिनों पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के गठबंधन पर पूरी तरह से तब विराम लगा गया। जब आप की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (PAC) की बैठक में आप के पंजाब में अलग चुनाव लड़ने को लेकर फैसले पर मुहर लगी। पंजाब के सह प्रभारी डॉ संदीप पाठक ने बताया कि पंजाब में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। और वह इस फैसले का सम्मान करते हैं।