Lok Sabha Election 2024: नोएडा-ग्रेटर नोएडा..वोटर्स के लिये अच्छी ख़बर

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) के वोटर्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत (Voting Percentage) बढ़ाने की बात तो बहुत होती है, इसके लिए चुनाव आयोग ने नियम भी बना रखे हैं लेकिन इसे धरातल पर लाने के लिए प्रयास में तेजी कुछ ही जगह देखने को मिलता है। इस बार एनसीआर के दो बड़ी आबादी वाले शहरों में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोसायटियों में ही बूथ बनाने की बड़ी पहल हो रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः होली से पहले नोएडा Jaypee विश टाउन के फ्लैट खरीदारों के लिए राहत भरी ख़बर

Pic Social Media

अब सोसायटीवासियों को वोट डालने के लिए दूर बने केंद्रों पर जाना नहीं पड़ेगा। उन्हें अपने आशियाने से बाहर निकलते ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी। ऐसी सुविधा देने का नया और ऐतिहासिक प्रयोग गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के जिलाधिकरी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने दोनों शहरों की 62 सोसायटियों में 100 मतदान केंद्र बनाए हैं।

इस प्रयास से बढ़ेगा मत-प्रतिशत

जिलाधिकारी के इस फैसले से न केवल निर्वाचन आयोग की मत-प्रतिशत बढ़ाने की पहल को भी मदद मिलेगी, बल्कि साथ ही यह नवाचार दूसरों शहरों के लिए भी अनुकरणीय बनेगा। आने वाले दिनों में ऐसी व्यवस्था अन्य शहरों में भी देखने को मिल सकती है। हाइराइज सोसायटियों में रहकर 24 घंटे बिजी रहने वाले लोगों को इस व्यवस्था से काफी सुविधा मिलेगी। कामों में बिजी होने के कारण और मतदान स्थल दूर होने के कारण से वे वोट डालने नहीं जाते हैं, लेकिन अब जबकि पास मतदान केंद्र होगा तो कुछ समय निकालकर वे देश के सबसे बड़े महापर्व में अपने मत की आहुति दे सकेंगे।

पहले हुए चुनावों में अक्सर देखने को मिलता था कि ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में मत प्रतिशत काफी कम रहा। लंबी लाइन, सड़क संकरी होने से मतदान केंद्रों तक वाहन के जाने की अड़चन व अन्य कारणों से सोसायटी के लोग मतदान नहीं करते थे। ऐसे में हाइराइज सोसायटी में मतदान केंद्र बनाना अच्छा है।

90,000 से अधिक वोटर को होगी सुविधा

विधानसभा क्षेत्र नोएडा और दादरी में सबसे ज्यादा सोसायटियां हैं। नोएडा की 31 सोसायटी में 52 और दादरी की 31 सोसायटी में 48 समेत कुल 100 मतदान स्थल बनाए गए हैं। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली हाइराइज सोसायटी के मतदान स्थलों पर अभी 51,489 व दादरी विधानसभा में आने वाली हाइराइज सोसायटी के मतदान स्थलों पर 39,288 मतदाता है।
सोसायटी में बने मतदान स्थल पर कुल मतदाताओं की संख्या 90,777 है। मतदाता बनने के लिए नए आवेदन हुए हैं। मतदान तक सोसायटी में एक लाख से अधिक मतदाता हो सकते हैं।

ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा में जाम के असली ‘विलेन’ को पहचान लीजिए

Pic Social Media

स्कूलों की सूरत में भी आ रहा है बदलाव

नोएडा, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में संचालित हो रहे परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प कर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर का नाम सबसे ऊपर नाम आ रहा है। यूपी सरकार गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों को दूसरे जिलों के सामने मॉडल की तरह प्रदर्शित कर रही है। इसका श्रेय जिलाधिकारी श्रेय मनीष वर्मा के नेतृत्व वाली टीम को जाता है। एक साल में 300 करोड़ से स्कूलों में स्मार्ट क्लास से लेकर अन्य सुविधाएं दी गई हैं। छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाया गया है। इससे प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर पहले स्थान पर पहुंच गया।

खनन और बाढ़ रोकने के लिए भी कर चुके हैं प्रयास

आपको बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा की सीमा से हरनंदी और यमुना दो नदियां गुजरती हैं। दोनों में पहले बाढ़ से किसानों को नुकसान उठाना पड़ता था। यहां बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन भी किया जाता था। बतौर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की तैनाती के बाद से कई अन्य बदलाव आए हैं। सबसे पहले इन्होंने दो कार्यों पर नवाचार कर अवैध खनन को रोका।

लेखपाल से लेकर बीट कांस्टेबल, खनन अधिकारी, एसडीएम और एडीएम तक की जवाबदेही निश्चित की गई। प्रतिदिन बालू वाले क्षेत्रों की नपाई हुई। गोपनीय जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए। नपाई के समय जहां भी बालू कम मिली वहां एक्शन लिया गया।

इससे अवैध खनन पर लगाम लगाया जा सका। बाढ़ रोकने के लिए भी उन्होंने काफी प्रयास किए। इसके लिए उन्होंने जहां कृषि नहीं होती थी, उधर पानी के प्रवाह को करने के लिए खोदाई कराई, ताकि कृषि वाली भूमि की तरफ बाढ़ का पानी न जा सके।

गाजियाबाद की 35 सोसायटियों में भी होगी इस तरह की पहल

मतदान केंद्र और पोलिंग बूथ दूर होने के वजह से सोसायटी के मतदाता अपना वोट की जिम्मेदारी को समझने के साथ ही आलस्य करने लगते हैं। अधिकांश मतदान वाले दिन वोट डालने की बजाय स्वजन के साथ अपने-अपने फ्लैट पर या कहीं बाहर यह दिन छुट्टी के रूप में मनाते हैं। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को गाजियाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम इन्द्र विक्रम की पहल से यहां भी 35 हाइराइज सोसायटियों में 52 पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं। यह वही सोसायटी हैं, जहां मतदाता प्रतिशत कम रहा है। मतदान केंद्र की दूरी बड़ी वजह रही।

अब सोसायटी के सामुदायिक केंद्रों में बूथ बनाकर सोसायटी के लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इन बूथों पर लगभग 40 हजार से अधिक मतदाता हैं। निगम की कूड़ा गाड़ी पर बजने वाले स्वच्छता गीत के साथ मतदाता जागरूकता के लिए तराने बजाए जाने की तैयारी है।