Link Road: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए एक नया संपर्क मार्ग तैयार किया जा रहा है।
Link Road: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए एक नया संपर्क मार्ग (New Approach Road) तैयार किया जा रहा है। यह लिंक रोड नॉलेज पार्क तीन से हिंडन नदी (Hindon River) पर बन रहे पुल तक बनाई जा रही है। लगभग एक किलोमीटर लंबी इस सड़क (Road) का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?
अंडरपास का काम पूरा
इस परियोजना के तहत हिंडन पुस्ता (Hindon Pusta) के किनारे एक अंडरपास भी बनाया गया है, जिसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा हिंडन नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अब तक 85 प्रतिशत काम हो चुका है। वहीं, शारदा गोलचक्कर से हिंडन पुल तक बनाई जा रही सड़क का 35 प्रतिशत कार्य संपन्न हो चुका है।
दोनों प्राधिकरण अपने-अपने क्षेत्र में काम में जुटे
नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने-अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कर रहे हैं। इस सड़क के बन जाने से परी चौक, एलजी गोलचक्कर और सूरजपुर घंटाघर चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक का दबाव कम होने की उम्मीद है। वर्तमान में इन स्थानों पर लंबा जाम लग रहा है। वहीं, आगामी महीनों में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से ट्रैफिक का और बोझ बढ़ने की आशंका है, जिसे देखते हुए इस संपर्क मार्ग के कार्य में तेजी लाई गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
25 करोड़ की लागत, आवागमन होगा आसान
इस परियोजना पर कुल 25 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सड़क के बनकर तैयार हो जाने पर एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होते हुए नोएडा सेक्टर-145, 146 व आसपास के सेक्टरों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह सड़क नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से भी जोड़ी जाएगी। फिलहाल एक्सप्रेसवे, डीएससी मार्ग और पर्थला के रास्ते ही लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करते हैं।
हिंडन पुस्ता पर बनेगी एलिवेटेड सड़क
सड़क का लगभग 300 मीटर हिस्सा हिंडन पुस्ता से नॉलेज पार्क की ओर शारदा गोलचक्कर तक एलिवेटेड होगा। इसका उद्देश्य यह है कि पहले से बनी पुस्ता रोड पर चल रहे ट्रैफिक में कोई बाधा न आए। अंडरपास के लिए लेंटर का काम पूरा हो चुका है और अब साइट पर दीवार खड़ी करके एलिवेटेड सड़क का निर्माण हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः Crackers: नोएडा में इन जगहों पर बिक रहें हैं ग्रीन पटाखे, ये रही डिटेल
तय समय पर पूरा होगा काम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह के मुताबिक, ‘नोएडा और ग्रेटर नोएडा को एलजी चौक से सीधे जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। इसे निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा। नॉलेज पार्क तीन से हिंडन नदी पर निर्माणाधीन पुल तक सड़क का काम तेज़ी से चल रहा है। अंडरपास का काम पूरा हो चुका है और कार्यदायी संस्था को जल्द काम निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।’

